4 साल के बेटे की चप्पल टैंक के बाहर दिखी, अंदर झांका तो तैर रही थी लाश, मां को है इस बात का पछतावा

मुंबई के पास नालासोपारा में पानी की टंकी में 4 साल के एक बच्चे की लाश मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बच्चा खेलने के लिए निकला था, लेकिन नहीं लौटा। घरवालों ने खोजा लेकिन कोई खोज खबर नहीं।

मुंबई. मुंबई के पास नालासोपारा में पानी की टंकी में 4 साल के एक बच्चे की लाश मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बच्चा खेलने के लिए निकला था, लेकिन नहीं लौटा। घरवालों ने खोजा लेकिन कोई खोज खबर नहीं। अगले  दिन सुबह उसकी लाश दिखी। आरोप है कि पानी की टंकी खुली हुई थी। जहां पानी की टंकी बनी है वहां एक नई इमारत का काम चल रहा है। अगर टंकी ढकी होती है शायद यह हादसा नहीं होता।

मां हुई बेहोश
बच्चे की लाश देखकर मां को रो रोकर बुरा हाल है। वह बेसुध हो गई हैं। उन्होंने रो- रोकर बस एक ही बात कही कि काश मैं बच्चे को खेलने के लिए अकेले नहीं भेजती तो शायद वह आज जिंदा होता।

Latest Videos

रात भर खोजते रहे परिजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 साल का वंश चार बजे घर से खेलने के लिए निकला। जब वह नहीं लौटा तो घरवालों ने खोजना शुरू कर दिया। रात बीत गई लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। सुबह तक खोजबीन होती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 

पानी की टंकी के पास दिखा चप्पल
खोज करने के दौरान पानी की टंकी के पास बच्चे की चप्पल दिखी। घरवालों ने जब पानी की टंकी के अंदर देखा तो बच्चे की लाश अंदर तैर रही थी। 

बिल्डर पर लापरवाही का आरोप
बच्चे के परिजनों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अगर टंकी का ढक्कर बंद रहता तो आज उनका अंश जिंदा होता। उन्होंने कहा कि टंकी को ढक कर रखना चाहिए था। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन बच्चे के परिजन बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता