महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद शिवसेना को बड़ा झटका, 400 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार तो बना ली, लेकिन शपथ ग्रहण के बाद शिवसेना को झटका लगा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक शिवसेना के लगभग 400 कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। 

मुंबई. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार तो बना ली, लेकिन शपथ ग्रहण के बाद शिवसेना को झटका लगा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक शिवसेना के लगभग 400 कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।  

एनसीपी और कांग्रेस के विरोध में छोड़ी शिवसेना
न्यूज एजेंसी के मुताबिक धारावी में करीब 400 शिव सैनिक भाजपा में शामिल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी छोड़ने के पीछे वजह एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन है। शपथ ग्रहण से पहले भी शिवसेना के आईटी सेल से एक कार्यकर्ता ने पार्टी छोड़ी थी, जिसका ट्विटर पर जिक्र भी किया।

Latest Videos

24 अक्टूबर को आए थे नतीजे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे, जिसमें भाजपा को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। ऐसे में एक महीने तक राज्य में सरकार गठन पर चर्चा होती रही। राष्ट्रपति शासन भी लगा। फिर बाद में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिनिमम कॉमन प्रोग्राम बनाया और एक मंच पर आकर सरकार बनाने का फैसला किया। पिछले हफ्ते विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपना बहुमत साबित किया था। उन्हें 169 विधायकों का समर्थन हासिल है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा