कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद हिरासत में लिए गए 450 लोग : गृह राज्य मंत्री

उन्होंने जम्मू कश्मीर सरकार से मिली सूचना के हवाले से बताया कि शांति और अमन-चैन भंग करने वाले अपराधों तथा राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों को रोकने तथा लोक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पत्थरबाजों, शरारती तत्वों, सक्रिय अलगाववादियों आदि सहित लगभग 450 लोगों को इस समय एहतियातन हिरासत में लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2020 10:39 AM IST

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि जम्मू कश्मीर में इस समय लगभग 450 लोगों को विभिन्न जेलों में रखा गया है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में ए गणेशमूर्ति के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

कश्मीर में एहतियातन तौर पर 450 लोग रखे गए हैं हिरासत में

Latest Videos

उन्होंने जम्मू कश्मीर सरकार से मिली सूचना के हवाले से बताया कि शांति और अमन-चैन भंग करने वाले अपराधों तथा राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों को रोकने तथा लोक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पत्थरबाजों, शरारती तत्वों, सक्रिय अलगाववादियों आदि सहित लगभग 450 लोगों को इस समय एहतियातन हिरासत में लिया है। ये लोग विभिन्न जेलों और सहायक जेलों में रखे गए हैं।

सरकार ने पूरे मामले पर क्या कहा ?

गणेशमूर्ति ने सवाल किया था कि जम्मू और कश्मीर में विगत चार महीनों में नजरबंद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की कुल संख्या कितनी है और उनकी नजरबंदी के क्या कारण हैं। साथ ही उन्होंने सवाल किया था कि क्या केंद्र द्वारा घरों में बंद नेताओं को रिहा किए जाने की संभावना है? इसके जवाब में मंत्री ने बताया कि मामला दर मामला आधार पर इनकी नियमित समीक्षा की जाती है। उसी के अनुसार फील्ड एजेंसियों की रिपोर्टों और जमीनी स्थिति के आधार पर हिरासत की अवधि बढ़ायी जाती है या इसे निरस्त किया जाता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh