जम्मू कश्मीर में 18 महीने बाद शुरू हुई 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा, अगस्त 2019 से थी बंद

 जम्मू कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा पर लगी रोक हटा दी गई है। पूरे जम्मू कश्मीर में शुक्रवार शाम को 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। यह जानकारी जम्मू कश्मीर के प्रिंसिपल सचिव रोहित कंसाल ने दी। जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त 2019 को विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया गया था, तभी से राज्य में  4G मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2021 2:22 PM IST / Updated: Feb 05 2021, 08:00 PM IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा पर लगी रोक हटा दी गई है। पूरे जम्मू कश्मीर में शुक्रवार शाम को 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। यह जानकारी जम्मू कश्मीर के प्रिंसिपल सचिव रोहित कंसाल ने दी। जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त 2019 को विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया गया था, तभी से राज्य में  4G मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध था। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला छात्रों की पढ़ाई के मद्देनजर लिया गया है। 

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला आर्टिकल 370 हटाया था। तभी से राज्य में इंटरनेट, मोबाइल सेवा और सोशल मीडिया पर रोक लगाई गई थी। हालांकि, बाद में सीमित स्पीड के साथ 2जी सेवाएं शुरू कर दी गईं। 4 मार्च से सोशल मीडिया भी शुरू कर दी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था मामला
जम्मू कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। कोरोना काल में देश के सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं। वहीं, सिर्फ 2G नेटवर्क के चलते राज्य में बच्चे इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 4G इंटरनेट खोलने की मांग की गई थी।

फारूख अब्दुल्ला ने की थी अपील 
इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से जम्मू कश्मीर में 4जी सेवा बहाल करने के लिए अपील की थी। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी देश में फाइव जी इंटरनेट की बात कर रहे हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों को 4जी सेवा ही उपलब्ध नहीं करवा पा रहे। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini