5 जून की 10 बड़ी खबरें: पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी पर BJP की कार्रवाई, पूर्व सीएम व किंग खान हुए कोरोना पॉजिटिव

Top News Today विश्व पर्यावरण दिवस यानी 5 जून को पूरे देश में पर्यावरण बचाने को लेकर जागरूकता के साथ साथ पौधारोपण किया गया। उधर, देश में नफरती बयान देकर हिंसा को बढ़ावा देने के एक मामले में बीजेपी ने अपने ही प्रवक्ता पर कार्रवाई कर कड़ा संदेश दिया है। पड़ोसी देश बांग्लादेश से केमिकल डिपो में विस्फोट से काफी दर्दनाक हादसा हुआ है।
 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 5, 2022 1:23 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है। नुपुर के अलावा दिल्ली बीजेपी के मीडिया सेल प्रभारी नवीन जिंदल को भी सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, हैदराबाद गैंगरेप में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आईए जानते हैं रविवार की 10 बड़ी खबरें...

1.बीजेपी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को किया सस्पेंड: पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के मीडिया सेल इंचार्ज नवीन कुमार जिंदल पर भी कार्रवाई की गई है। धर्म विशेष के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद कानपुर में हिंसा भड़क उठा था। 

Latest Videos

2. विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि भारत ने समय सीमा से पांच महीने पहले पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

3. हैदराबाद गैंगरेप केस: मर्सिडीज कार में हैदराबाद में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के केस में एक और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को जुबली हिल्स में 17 वर्षीय लड़की के गैंगरेप में कथित संलिप्तता के लिए एक अन्य किशोर को गिरफ्तार किया। तेलंगाना सरकार ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है। जबकि राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने मुख्य सचिव से दो दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।   

4.राज्यसभा चुनाव से पहले खड़गे व बघेल पर्यवेक्षक नियुक्त:10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और भूपेश बघेल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

5.पटनायक सरकार के नए मंत्रियों ने ली शपथ, विभाग भी आवंटित: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने पांचवें कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर पूरा मंत्रिमंडल ही बदल दिया है। रविवार को 21 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल ने शपथ ली। इसमें 13 कैबिनेट और 8 स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री बनाए गए हैं। राज्यपाल ने सभी मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया है।

6.अब केजरीवाल पर हिमंत बिस्वा सरमा ने लगाया बड़ा आरोप: पीपीई किट की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करने की धमकी देने के एक दिन बाद, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल ने बिना टेंडर के ही मेडिकल इक्वीपमेंट खरीदने को ऑफर किया था।

7. बक्सा टाइगर रिजर्व के सभी होटल्स-रेस्त्रा होंगे बंद: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य के उत्तरी हिस्से में बक्सा टाइगर रिजर्व के अंदर सभी होटलों और रेस्तरां या कैंपिंग स्टेशनों को दो महीने के भीतर बंद करने का निर्देश दिया है। एनजीटी ने कहा कि वन गांवों को वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए राजस्व में बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

8.बीजेपी नेता फडणवीस व बॉलीवुड सुपर स्टार कोरोना पॉजिटिव: भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि कोविड-19 की उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। बॉलीवुड के सुपर स्टॉर किंग खान यानी शाहरुख खान की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है।

9.अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर चीन का अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष स्टेशन मॉड्यूल के साथ सफलतापूर्वक लैंड: चीन ने रविवार को छह महीने के मिशन पर तीन अंतरिक्ष यात्रियों को सफलतापूर्वक भेजा है। चीन वैश्विक शक्तियों को मात देते हुए स्पेस साइंस में आगे निकलने की होड़ में है। वह लगातार स्पेस मिशन को प्रोत्साहित कर रहा है। 

10: बांग्लादेश में केमिकल डिपो में आग से 43 दर्दनाक मौतें: दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश में एक निजी रासायनिक कंटेनर डिपो में हुए विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई। इस हादसा में 450 से अधिक घायल हो गए हैं। मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee