हरियाणा: रेसलिंग सेंटर में फायरिंग से 5 लोगों की मौत, 3 साल के बच्चे सहित 2 लोग घायल

हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को एक रेसलिंग सेंटर में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। वारदात रोहतक के मेहर सिंह अखाडा में हुआ। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी पुरानी रंजिश के कारण हुई। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 2:23 AM IST

नई दिल्ली. हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को एक रेसलिंग सेंटर में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। वारदात रोहतक के मेहर सिंह अखाडा में हुआ। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी पुरानी रंजिश के कारण हुई। 

पांच मृतकों की पहचान हो गई है 
पुलिस ने बताया कि जाट कॉलेज के जिम्नेजियम में फायरिंग की खबर मिली थी। अभी यह कह पाना मुश्किल है कि घटना कैसे हुई। पांच मृतकों में से तीन की पहचान प्रदीप मलिक, पूजा और साक्षी के रूप में हुई है। 

Latest Videos

घायलों में तीन साल का बच्चा भी शामिल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों में एक मृतक का तीन साल का बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में दो महिला पहलवान और एक कोच शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने पुलिस टीमों का गठन किया है जो घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटा रही है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग