कर्नाटक के हासन जिले में हसनम्बा माता का मंदिर स्थित है। यह मंदिर साल में सिर्फ 7 दिनों के लिए ही खुलता है, वो भी दीपावली के मौके पर। बाकी पूरे साल यह मंदिर बंद रहता है। इन 7 दिनों में यहां भारी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता है।
जब यह मंदिर बंद होता है तो यहां एक दीया जलाया जाता है, जिसे तेल से भर दिया जाता है। एक साल बाद जब मंदिर के कपाट खुलते हैं तो वह दीया जलता हुआ ही मिलता है, जबकि उस दीये में सीमित मात्रा में ही तेल डाला जाता है। आज तक इस रहस्य को कोई नहीं समझ पाया है।
इस मंदिर से जुड़ी एक और खास बात यह है कि जब मंदिर के कपाट बंद किए जाते हैं, उस समय यहां देवी को जो फूल चढ़ाए जाते हैं, वो एक साल बाद भी बिल्कुल ताजे दिखाई देते हैं। यानी वो फूल मुरझाते नहीं हैं। उनकी ताजगी ज्यों की त्यों बनी रहती है।
Disclaimer- इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित है। hindi.asianetnews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।