रायगढ़ : 5 मंजिला इमारत गिरने के 20 घंटे बाद मलबे से निकाला गया 5 साल का बच्चा, लोगों ने कहा, ये तो चमत्कार है

महाराष्ट्र के रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग ढहने के 20 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 साल के बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ने कहा, बच्चे की तबीयत ठीक है और वह स्वस्थ है। अधिकारी ने कहा कि बच्चा एक किनारे पर दुबका हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2020 9:02 AM IST / Updated: Aug 25 2020, 02:46 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग ढहने के 20 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 साल के बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ने कहा, बच्चे की तबीयत ठीक है और वह स्वस्थ है। अधिकारी ने कहा कि बच्चा एक किनारे पर दुबका हुआ था। 

Latest Videos

एनडीआरएफ के दो जवान जब मलबे को हटा रहे थे, तभी एक किनारे बच्चे को देखा गया था। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया। 

60 लोगों को बचाया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 60 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। 30 से ज्यादा लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है।

1 की मौत
इस हादसे में अब तक 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया, 60 से ज्यादा लोगों को बचाया गया जबकि 25-30 लोगों को अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। 

एनडीआरएफ की 3 टीम कर रहीं रेस्क्यू
घटनास्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें रेस्क्यू कर रही हैं। इस मामले की जांच शुरू हो गई है। हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ डायरेक्टर से बात की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?