
करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में 5 साल की एक बच्ची शिवानी 50-60 फिट गहरे बोलवेल में गिर गई थी। 18 घंटे चले रैस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी शिवानी को बजाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि ये हादसा रविवार रात लगभग 9 बजे घरौंडा के गांव हरिसिंह पूरा में हुआ था। बच्ची दोपहर से ही गायब थी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ एनडीआरफ की टीम बच्ची को बचाने में जुटी गई थी। लेकिन टीम को सफलता हाथ नहीं लगी।
फंदा डालकर शिवानी को निकालने की थी कोशिश
जानकारी के मुताबिक शिवानी को बचाने की एनडीआरएफ की पहली कोशिश असफल रही, पाइप के जरिए नीचे तार का फंदा डालकर शिवानी को निकालने की कोशिश की गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सीसीटीवी में शिवानी का पैर दिखाई दे रहा था।
हालांकि पाइप के जरिए ऑक्सीजन भी दी जा रही थी। शिवानी का सिर नीचे की तरफ था जिसके कारण उसके बचने की संभावना कम हो गई थी।