बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची, सिर नीचे; पैर में फंदा बांध निकालने की कोशिश जारी

Published : Nov 04, 2019, 10:19 AM IST
बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची, सिर नीचे; पैर में फंदा बांध निकालने की कोशिश जारी

सार

हरियाणा के करनाल जिले में 5 साल की एक बच्ची शिवानी 50-60 फिट गहरे बोलवेल में गिर गई है। बताया जा रहा है कि हादसा रविवार रात लगभग 9 बजे घरौंडा के गांव हरिसिंह पूरा में हुआ। बच्ची दोपहर से ही गायब थी। पुलिस प्रशासन के साथ एनडीआरफ की टीम बच्ची को बचाने में जुटी हुई है। बच्ची तक ऑक्सीजन भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि वह सांस ले सके।

करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में 5 साल की एक बच्ची शिवानी 50-60 फिट गहरे बोलवेल में गिर गई है। बताया जा रहा है कि हादसा रविवार रात लगभग 9 बजे घरौंडा के गांव हरिसिंह पूरा में हुआ। बच्ची दोपहर से ही गायब थी। पुलिस प्रशासन के साथ एनडीआरफ की टीम बच्ची को बचाने में जुटी हुई है। बच्ची तक ऑक्सीजन भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि वह सांस ले सके।

 

फंदा डालकर शिवानी को निकालने की कोशिश
ताजा जानकारी के मुताबिक शिवानी को बचाने की एनडीआरएफ की पहली कोशिश असफल रही, पाइप के जरिए नीचे तार का फंदा डालकर शिवानी को निकालने की कोशिश की गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सीसीटीवी में शिवानी का पैर दिखाई दे रहा है अब एनडीआरएफ की टीम दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही है। 

शिवानी का सिर नीचे की तरफ
टीम की थी कोशिश पैर में फंदा फसाकर बच्ची को बाहर निकाला जा सके, क्योंकि बच्ची का सिर है नीचे की तरफ है, जिस कारण उसे निकालने में परेशानी आ रही। हालांकि पाइप के जरिए ऑक्सीजन भी दी जा रही लेकिन अभी शिवानी की हालत के बारे में नहीं ज्यादा पता।
 

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान