लोगों को बचाते-बचाते खुद कोरोना के शिकार हुए NDRF के 50 जवान, अम्फान से लड़ने में जुटे थे सभी कर्मी

ओडिशा में एनडीआरएफ के 49 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक जवान के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट चंद रोज पहले पॉजिटिव आई थी। यानी कुल 50 जवान कोरोना से संक्रमित मिले हैं। यह सभी जवान उस दल का हिस्सा हैं, जो पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद राहत कार्य के लिए गया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2020 2:23 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।  सुरक्षाबलों में भी वायरस तेजी से फैल रहा है। सेना और सीआरपीएफ जवानों के बाद अब एनडीआरएफ में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। ओडिशा में एनडीआरएफ के 49 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक जवान के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट चंद रोज पहले पॉजिटिव आई थी। यानी कुल 50 जवान कोरोना से संक्रमित मिले हैं। 

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से लौटे एनडीआरएफ के 50 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। यह सभी जवान उस दल का हिस्सा हैं, जो पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद राहत कार्य के लिए गया था। राहत कार्य के बाद ओडिशा के कटक में मुंडाली लौटे एनडीआरएफ के 177 जवानों को क्वारंटीन किया गया था।

 

लक्षण दिखे तो कराई गई जांच 

कोरोना पॉजिटिव सभी जवान एनडीआरएफ की तीसरी बटालियन के बताए जाते हैं। एनडीआरएफ के डीजी सत्य प्रधान ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। पिछले दिनों एक जवान में कोरोना के लक्षण देखे गए। जिसके बाद जवान का कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन सभी जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जो राहत कार्य के बाद पश्चिम बंगाल से लौटे थे। 49 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

190 जवानों का कराया गया परीक्षण 

ओडिशा में अपने बेस पर लौटने के बाद अब तक 190 से अधिक कर्मियों का परीक्षण किया गया था। पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों पहले संक्रमित पाए जाने के बाद कर्मियों का संपर्क ट्रेसिंग के आधार पर किया गया था। विभाग ने पश्चिम बंगाल से लौटे सभी जवानों को कोरोना जांच कराने का आदेश दिया। जब रिपोर्ट आई तो विभाग के होश उड़ गए। 

Share this article
click me!