बालाकोट में 500 आतंकी सक्रिय, आर्मी चीफ ने कहा 'हमें आता है सीजफायर का जवाब देना'

Published : Sep 23, 2019, 12:02 PM ISTUpdated : Sep 23, 2019, 12:41 PM IST
बालाकोट में 500 आतंकी सक्रिय, आर्मी चीफ ने कहा 'हमें आता है सीजफायर का जवाब देना'

सार

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। आर्मी चीफ ने कहा पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी कैंपों को एक बार फिर सक्रिय कर दिया है। चेन्नई में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान रावत ने कहा कि भारत के एयरस्ट्राइक में बालाकोट को तबाह कर दिया था। 

नई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। आर्मी चीफ ने कहा पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी कैंपों को एक बार फिर सक्रिय कर दिया है। चेन्नई में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान रावत ने कहा कि भारत के एयरस्ट्राइक में बालाकोट को तबाह कर दिया था। लेकिन पिछले आठ महीनों में पाक फिर से आतंकी गतिविधियां करने लगा है। सेना प्रमुख ने कहा आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि फिर से वैसे ही कार्रवाई (एयर स्ट्राइक) होगी। दूसरी तरफ के लोगों को भी सोचने दो हम क्या करने जा रहे हैं। 

'सेना जानती है कैसे पॉजिशन लेना है'
आर्मी चीफ से पूछे जाने पर कि क्या इस बार भी भारतीय सेना एयरस्ट्राइक करेगी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम एयरस्ट्राइक को ही रिपीट क्यों करेंगे। इससे आगे क्यों नहीं जा सकते हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि सेना ने सीमा पर पूरी तैयारी की है और LoC पर और भी सैनिकों को तैनात किया गया है। रावत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ कर आतंकियों को भारत के अंदर घुसपैठ कराता है तो इन परिस्थितियों से कैसे निपटना है, ये हमें पता है। चेन्नई में आर्मी चीफ रावत ने कहा कि हमारी सेना जानती है कि कैसे पॉजिशन ली जाए और किस तरह कार्रवाई की जाए। हम लोग अलर्ट हैं और हम ये तय करेंगे कि घुसपैठ की ज्यादातर घटनाओं को खत्म कर दिया जाए।

बता दें कि 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर ध्वस्त कर दिया था। इस स्ट्राइक में जैश के ट्रेनिंग कैंप नष्ट कर दिए गए थे। जिसमें सैकड़ों आतंकी मारे गए थे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग