बालाकोट में 500 आतंकी सक्रिय, आर्मी चीफ ने कहा 'हमें आता है सीजफायर का जवाब देना'

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। आर्मी चीफ ने कहा पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी कैंपों को एक बार फिर सक्रिय कर दिया है। चेन्नई में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान रावत ने कहा कि भारत के एयरस्ट्राइक में बालाकोट को तबाह कर दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 6:32 AM IST / Updated: Sep 23 2019, 12:41 PM IST

नई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। आर्मी चीफ ने कहा पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी कैंपों को एक बार फिर सक्रिय कर दिया है। चेन्नई में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान रावत ने कहा कि भारत के एयरस्ट्राइक में बालाकोट को तबाह कर दिया था। लेकिन पिछले आठ महीनों में पाक फिर से आतंकी गतिविधियां करने लगा है। सेना प्रमुख ने कहा आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि फिर से वैसे ही कार्रवाई (एयर स्ट्राइक) होगी। दूसरी तरफ के लोगों को भी सोचने दो हम क्या करने जा रहे हैं। 

'सेना जानती है कैसे पॉजिशन लेना है'
आर्मी चीफ से पूछे जाने पर कि क्या इस बार भी भारतीय सेना एयरस्ट्राइक करेगी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम एयरस्ट्राइक को ही रिपीट क्यों करेंगे। इससे आगे क्यों नहीं जा सकते हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि सेना ने सीमा पर पूरी तैयारी की है और LoC पर और भी सैनिकों को तैनात किया गया है। रावत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ कर आतंकियों को भारत के अंदर घुसपैठ कराता है तो इन परिस्थितियों से कैसे निपटना है, ये हमें पता है। चेन्नई में आर्मी चीफ रावत ने कहा कि हमारी सेना जानती है कि कैसे पॉजिशन ली जाए और किस तरह कार्रवाई की जाए। हम लोग अलर्ट हैं और हम ये तय करेंगे कि घुसपैठ की ज्यादातर घटनाओं को खत्म कर दिया जाए।

बता दें कि 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर ध्वस्त कर दिया था। इस स्ट्राइक में जैश के ट्रेनिंग कैंप नष्ट कर दिए गए थे। जिसमें सैकड़ों आतंकी मारे गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev