बांग्लादेश में फंसे हैं भारत 580 छात्र, कोर्ट ने सरकार से पुछा- छात्रों को लाने के लिए क्या कदम उठाए गए

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में विदेश और गृह मंत्रालयों को नोटिस जारी किये और बांग्लादेश में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी वाली याचिका पर जवाब मांगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 5:50 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश में फंसे हुए करीब 580 भारतीय मेडिकल छात्रों को स्वदेश लाने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में पूछा।

अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में विदेश और गृह मंत्रालयों को नोटिस जारी किये और बांग्लादेश में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी वाली याचिका पर जवाब मांगा। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 30 मार्च की तारीख तय की।

अधिकतर छात्र जम्मू कश्मीर के निवासी हैं

याचिकाकर्ता वकील गौरव कुमार बंसल ने अधिकारियों को बांग्लादेश में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की थी। बंसल ने कहा कि अधिकतर छात्र जम्मू कश्मीर निवासी हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!