देश में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, पीएम के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार बोले- हमें तैयारी रखनी होगी

Published : May 05, 2021, 05:09 PM ISTUpdated : May 05, 2021, 05:44 PM IST
देश में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, पीएम के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार बोले- हमें तैयारी रखनी होगी

सार

केंद्र सरकार ने 1 मई से देश में 18-44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का ऐलान किया था। हालांकि, ज्यादातर राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते यह शुरू नहीं हो सका। हालांकि, 9 राज्यों में अब तक 18-44 साल के 6.71 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। 

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के लिए एक और बुरी खबर है। दरअसल, देश में तीसरी लहर भी आ सकती है। यह बात पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन ने कही। उन्होंने कहा, जिस तरह से कोरोना फैल रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। हालांकि, उन्होंने कहा, यह कब आएगी, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। लेकिन हमें इसके लिए तैयारी करनी होगी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 9 राज्यों में अब तक 18-44 साल के 6.71 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। केंद्र सरकार ने 1 मई से देश में 18-44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का ऐलान किया था। हालांकि, ज्यादातर राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते यह शुरू नहीं हो सका। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1 मई से 18 साल से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया। इसके तहत अब तक 9 राज्यों के 6.71 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के  प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

- 12 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा केस हैं। ये राज्य महाराष्ट्र (644068), कर्नाटक (464383), केरल (357215), उत्तर प्रदेश (272568), राजस्थान (197045), आंध्र प्रदेश (159597), गुजरात (148297), तमिलनाडु (125230), छत्तीसगढ़ (124459), प बंगाल (120946), बिहार (110431), हरियाणा (108830)। 

- स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 7 राज्यों में 50,000 से 1 लाख केस हैं। वहीं, 17 राज्यों में 50  हजार से ज्यादा केस हैं।

- मंत्रालय ने कहा, मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि देखी गई है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में ज्यादा मौतें देखी जा रही हैं।  

- बेंगलुरु में पिछले 1 हफ्ते में 1.49 लाख केस मिले हैं। वहीं, चेन्नई में 38,000 केस सामने आए। लव अग्रवाल ने बताया कि कुछ जिलों में जैसे एर्नाकुलम, कोझिकोड और गुरुग्राम में संक्रमण के केस तेजी से सामने आ रहे हैं। 

- भारत सरकार द्वारा 16 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज अब तक देशभर में मुफ्त में उपलब्ध कराई गई हैं। 

- देश में 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। 5-15% पॉजिटिविटी रेट 10 में है। 5% से कम पॉजिटिविटी रेट 3 में है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट