
Dilip Ghosh Marriage With Rinku Majumdar: राजनीति में सालों तक सक्रिय रहने के बाद अब पश्चिम बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष जीवन की नई पारी शुरूआत करने जा रहे हैं। 61 साल की उम्र में वे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह शुक्रवार को यानी आज वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में उनके घर पर होगी और इसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग शामिल होंगे। समारोह पूरी तरह से पारिवारिक और निजी होगा। चलिए, अब आपको बताते हैं कि दिलीप घोष की होने वाली दुल्हन कौन हैं।
दिलीप घोष जिनसे शादी करने जा रहे हैं वह उनकी ही पार्टी की कार्यकर्ता हैं। उनका नाम रिंकू मजूमदार है और वह बीजेपी की सक्रिय नेता है। बता दें कि रिंकू दक्षिण कोलकता में बीजेपी महिला मोर्चा से जुड़ी रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह पहले से तलाकशुदा हैं और उनका 26 साल का बेटा है, जो आईटी सेक्टर में काम करता है। रिंकू और दिलीप की पहली मुलाकात पार्टी के कार्यक्रम के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
यह भी पढ़ें: ED घेरे में राहुल-सोनिया, चार्जशीट पर बोले हरदीप पुरी- भ्रष्टाचार और ठगी का मामला
दोनों की शादी की चर्चाएं उस वक्त तेज हो गईं जब गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दिलीप घोष को बधाई दी। शुरुआत में लोगों को लगा कि ये मजाक है लेकिन बाद में कुणाल घोष ने साफ किया कि यह खबर सच है। उन्होंने बताया कि यह शादी एक पूरी तरह से निजी समारोह में हो रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मामले में राजनीति न खोजें क्योंकि यह दिलीप घोष का निजी फैसला है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.