भारत में कोरोना वायरस के 69 मामले, सरकार ने क्रूज पर लगायी रोक, विदेश से आने वालों का वीजा 15अप्रैल तक सस्पेंड

Published : Mar 12, 2020, 12:12 AM IST
भारत में कोरोना वायरस के 69 मामले, सरकार ने क्रूज पर लगायी रोक, विदेश से आने वालों का वीजा 15अप्रैल तक सस्पेंड

सार

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढते जा रहे हैं। बुधवार को कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 तक पहुंच चुकी है। हालांकि, भारत ने कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा इतिहास वाले अंतरराष्ट्रीय क्रूज, चालक दल या यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। 

नई दिल्ली. भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढते जा रहे हैं। बुधवार को कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 तक पहुंच चुकी है। हालांकि, भारत ने कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा इतिहास वाले अंतरराष्ट्रीय क्रूज, चालक दल या यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 15 अप्रैल तक टूरिज्म वीजा पर रोक लगा दी गई है। 

राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए कई कदम उठाये हैं। सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा ‘‘राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, कामकाजी और प्रोजेक्ट वीजा के अलावा सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित किए जाते हैं। यह 13 मार्च, 2020 की जीएमटी समयानुसार दोपहर 12 बजे से सभी प्रस्थान बिन्दुओं पर प्रभावी होगा।’’

जम्मू कश्मीर में आगनवाड़ी बंद करने के आदेश 
इस बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जम्मू के पांच जिलों में प्राथमिक स्कूल और आगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया और ऐहतियात के तौर पर 31 मार्च तक पूरे क्षेत्र में सिनेमा हॉल बंद कर दिए। कर्नाटक सरकार ने एक अस्थायी नियमन जारी किया जिसमें सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को ‘फ्लू कार्नर’ बनाने को कहा गया जहां कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

नमस्ते ओवर हैंडशेक 
नियमन के अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की पूर्व अनुमति के बिना कोरोना वायरस पर गलत सूचना फैलाने के लिए प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति ऐसी किसी गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसे दंडित किया जाएगा। कर्नाटक सरकार ने एक अभियान शुरू किया जिसे ‘नमस्ते ओवर हैंडशेक’ नाम दिया गया है। यह वायरस का प्रसार फैलने से रोकने के लिए लोगों को पारंपरिक भारतीय शैली में अभिवादन करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

क्रूज पर भी लगी रोक 
ऐसे में जब संक्रमित मामलों की संख्या का बढ़ना जारी है, वैश्विक स्तर पर 119,400 से अधिक पुष्ट मामले सामने आए हैं जिनमें से अब तक 4,300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। भारत ने कोरोनो वायरस प्रभावित देशों की एक फरवरी 2020 के बाद यात्रा इतिहास वाले अंतरराष्ट्रीय क्रूज, चालक दल या यात्रियों के अपने प्रमुख बंदरगाहों प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। जहाजरानी मंत्रालय ने कहा कि इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वह केवल ऐसे अंतरराष्ट्रीय क्रूज को आने की अनुमति देगा जिन्होंने एक जनवरी, 2020 तक बंदरगाहों पर अपने आने की सूचना दी थी। सरकार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रूज को केवल उन बंदरगाहों पर इजाजत दी जाएगी जहां यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा होगी। 

कोरोना से संक्रमित मरीजों में 16 इटली के नागरिक 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार से ताजा मामलों में आठ केरल के तथा दिल्ली और राजस्थान के एक-एक हैं। मंत्रालय ने राज्यवार ब्योरा दिया जिसमें पांच (दिल्ली), नौ (उत्तर प्रदेश), चार (कर्नाटक) और दो लद्दाख के हैं। केंद्रीय मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण के दो पुष्ट मामले हैं, लेकिन राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह संख्या सात बतायी। मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर और पंजाब ने एक-एक मामले की सूचना दी है। मंत्रालय ने कहा कि केरल में अब तक 17 मामले सामने आए हैं, जिनमें वे तीन मरीज शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि कुल 60 पुष्ट मामलों में 16 इतालवी पर्यटक शामिल हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग