आक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर चालक भटका रास्ता, Oxygen की कमी से 7 मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के चलते ऑक्सीजन संकट बढ़ता जा रहा है। ऑक्सीजन की कमी के चलते देश में बड़ी संख्या में मरीजों की जान जा रही है। ऐसा ही मामला हैदराबाद से सामने आया। यहां आक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर चालक रास्ता भटक गया और ऑक्सीजन की कमी से 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 11:11 AM IST

हैदराबाद. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के चलते ऑक्सीजन संकट बढ़ता जा रहा है। ऑक्सीजन की कमी के चलते देश में बड़ी संख्या में मरीजों की जान जा रही है। ऐसा ही मामला हैदराबाद से सामने आया। यहां आक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर चालक रास्ता भटक गया और ऑक्सीजन की कमी से 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 

मामला हैदराबाद के किंग कोटी अस्पताल का है। यहां 9 मई को मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। यहां एक टैंकर चालक ऑक्सीजन लेकर अस्पताल आ रहा था। लेकिन वह रास्ता भटक गया। टैंकर चालक के अस्पताल ना पहुंचने से आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने लगा और मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। थोड़ी देर में 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 

Latest Videos

12 घंटे के बाद पहुंचा टैंकर
बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए तुरंत ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कहा था। लेकिन टैंकर चालक ही रास्ता भटक गया। बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल में उसे खोजा। लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचा को काफी दे हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि टैंकर 12 घंटे देरी से पहुंचा। वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। 

टैंकर के लिए क्यों नहीं बनाया गया ग्रीनडोर
इस घटना के बाद प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। वहीं, सवाल उठ रहा है कि टैंकर के लिए ग्रीन कॉरिडोर क्यों नहीं बनाया गया। साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि ऑक्सीजन लेने गए टैंकर के चाल के साथ कोई प्रशासनिक अधिकारी संपर्क में क्यों नहीं था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन