"कुत्ते के रूप में जन्म, सैनिक के रूप में रिटायर हुए..." मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर ऐसे किया विदा

आठ साल पैरा-मिलिट्री फोर्स के साथ काम करने के बाद 7 डॉग रिटायर हो गए। यह सीआईएसएफ में काम कर रहे थे। डॉग्स के रिटायर होने पर सीआईएसएफ ने ट्वीट किया, डॉग के रूप में जन्म लिया लेकिन सोल्जर के रूप में रिटायर हुए। डॉग्स के कुछ फोटो भी शेयर किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 6:40 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:30 AM IST

नई दिल्ली. आठ साल पैरा-मिलिट्री फोर्स के साथ काम करने के बाद 7 डॉग रिटायर हो गए। यह सीआईएसएफ में काम कर रहे थे। डॉग्स के रिटायर होने पर सीआईएसएफ ने ट्वीट किया, डॉग के रूप में जन्म लिया लेकिन सोल्जर के रूप में रिटायर हुए। डॉग्स के कुछ फोटो भी शेयर किया गया है।

यह डॉग्स सीआईएसएफ के साथ दिल्ली मेट्रो पर तैनात थे। इनके रिटारयरमेंट पर दिल्ली मेट्रो के सीआईएसएफ यूनिट ने एक समारोह का आयोजन किया और मेडल्स दिए। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार ऐसा हुआ जब डॉग्स के रिटायरमेंट पर ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया हो। 

रिटायर हुए कुत्तों के नाम व नस्ल
1- हीना- लेब्रा डॉग ( फीमेल)
2- वीर- कॉकर स्पनिएल्स (मेल)
3- किते- लेब्रा डॉग (फीमेल)
4- जेली- लेब्रा डॉग (फीमेल)
5- जेसी- जर्मन शेफर्ड (फीमेल)
6- लूसी- लेब्रा डॉग (फीमेल)
7- लवली- लेब्रा डॉग (फीमेल)

डॉग्स को टेन्योर पूरा होने के बाद इन्हें दिल्ली के जंगपुरा स्थित एक एनजीओ को सौंप दिया गया है, जहां इनकी देखभाल की जाएगी। 

Share this article
click me!