नींद में गाड़ी चलाते वक्त यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर, पूरी बस पलट गई, 7 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक बस और पिकअप वैन की टक्कर हो गई। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में करीब 32 लोग घायल हुए है। कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा पीलीभीत नेशनल हाईवे 30 पर तड़के 3 से 4 बजे के बीच हुई। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2020 2:10 AM IST / Updated: Oct 17 2020, 08:12 AM IST

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक बस और पिकअप वैन की टक्कर हो गई। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में करीब 32 लोग घायल हुए है। कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा पीलीभीत नेशनल हाईवे 30 पर तड़के 3 से 4 बजे के बीच हुई।  

 

चश्मदीदों के मुताबिक, पिकअप वैन के ड्राइवर को ड्राइव करते वक्त नींद की झपकी आ गई। इस दौरान उसने चलती बस में टक्कर मार दी। गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि टक्कर से बस पलट गई। हादसे में बस में बैठे 6 यात्रियों और पिकअप में बैठे 1 शख्स की मौत हो गई।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीलीभीत डिपो की बस लखनऊ से आ रही थी। हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक महिला भी शामिल है। 

Share this article
click me!