यूपीः गोंडा में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद ढह गई 2 मंजिला बिल्डिंग, 4 बच्चों सहित 8 की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार रात सिलेंडर फटने से हुए भीषण हादसे में 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। सिलेंडर में ब्लास्ट से दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा था। हादसा इतना भीषण था कि पड़ोसी घबराकर भाग निकले। इस मकान में पटाखे बनते थे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2021 4:09 AM IST / Updated: Jun 02 2021, 10:09 AM IST

गोंडा, यूपी. यहां मंगलवार रात सिलेंडर फटने से हुए भीषण हादसे में 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। सिलेंडर में ब्लास्ट से दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा था। हादसा इतना भीषण था कि पड़ोसी घबराकर भाग निकले।

सोते रह गए लोग
हादसा तरबगंज के टिकरी इलाके में हुआ। मरने वालों में 4 बच्चे, दो महिलाएं और 2 पुरुष हैं। हादसे के वक्त सभी लोग सो रहे थे। ऐसे में वे मलबे में ही दबकर रह गए। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कराया। लेकिन मलबे से 8 लोगों की सिर्फ लाशें ही निकलीं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

Latest Videos

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। योगी ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।

घर में पटाखा बनते थे
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, वहां पटाखे बनते थे। हालांकि मकान मालिक के पास इसका लाइसेंस था।

इनकी हुई मौत
निसार अहमद सन ऑफ नूर उल हसन 35 वर्ष, शमशाद सन ऑफ नुरुल हसन 28, साइकिन निशा वाइफ ऑफ निसार अहमद 35,रुबीना बानो डॉटर आफ नूर उल हसन 32, मोहम्मद शोएब सन ऑफ आरिफ 2 वर्ष, मेराज सन ऑफ इरशाद 11 वर्ष, नूरी सबा डॉटर ऑफ निसार अहमद 12 वर्ष और शहजाद अहमद सन ऑफ निसार 14 वर्ष हैं।

ये हैं घायल
नूरूल हसन पुत्र नसीहत दीन 65 वर्ष, इरशाद अहमद पुत्र नुरूल हसन 40 वर्ष, निजान पुत्र आरिफ शेख पुत्र आरिफ शेख 12 वर्ष, रेहान अहमद पुत्र आरिफ शेख 10 वर्ष, अलीसा पत्नी इरशाद अहमद, मोहम्मद जैद पुत्र निसार 8 वर्ष और गुलनाज बानो पत्नी फकीर मोहम्मद 22 वर्ष।

 

CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद गोंडा में गैस सिलेंडर में विस्फोट की दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

महाराज जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

 

 pic.twitter.com/KTip5Rj1IX

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?