लॉकडाउन के बीच पंखा और किताब की दुकानों को खोलने का आदेश, 78 जिले कोरोना मुक्त, 4247 लोग हुए ठीक

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के  1049 केस आए हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है। हालांकि खुश करने वाली खबर ये है कि अब तक 4,257 लोग ठीक हो चुके हैं। कल ही 388 मरीज ठीक हुए हैं।  

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के  1049 केस आए हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है। हालांकि खुश करने वाली खबर ये है कि अब तक 4,257 लोग ठीक हो चुके हैं। कल ही 388 मरीज ठीक हुए हैं।  


78 जिलों में कोरोना का केस नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है। देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है। 

Latest Videos


मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रेड फैक्ट्री और आटा मिलों को छूट : गृह मंत्रालय के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों की बैक साइड अटेंडेंट और देखभाल सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। प्रीपेड मोबाइल की रिचार्ज सेवाओं, शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रेड फैक्ट्री, आटा मिलों को छूट प्राप्त है। 


इलेक्ट्रिक पंखों की दुकाने खोलने की छूट : गृह मंत्रालय के मुताबिक, विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक किताबों की दुकानों और गर्मी के मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रिक पंखों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। 23मार्च को देश भर में 14,915 टेस्ट किए और 22 अप्रैल तक 5 लाख से अधिक टेस्ट कर लिए हैं। यह टेस्ट पर्याप्त नहीं है, हमें इस देश में टेस्ट बढ़ाने की आवश्यकता है।


दूसरे देशों की तुलना में भारत की हालत बेहतर : पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा ने कहा, दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है। हमारा मूल मंत्र है कि जिंदगी कैसे बचाएं। कोरोना के खिलाफ टेस्टिंग ही अहम हथियार है। हम आज भी एक महीने के पहले की स्थिति में हैं और हालात बिगड़े नहीं हैं।


कोरोना के लिए 3773 हॉस्पिटल : पर्यावरण सचिव और एमपॉवरड ग्रुप-2 के अध्यक्ष सीके मिश्रा ने कहा, अभी हमारे पास 3,773 ऐसे अस्पताल हैं जिन्हें COVID19 के लिए चिन्हित किया है। कुल आइसोलेशन बेड 1,94,000 हैं। हमारी कोशिश है कि इसे हर दिन बढ़ाया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी