देश के 5 राज्यों से ही कोरोना के 80 प्रतिशत केस, महाराष्ट्र, पंजाब और केरल टॉप थ्री में हैं

देश में कोरोना की दूसरी लहर का डर बना हुआ है। हालांकि 5 राज्य ऐसे हैं जहां से 80 प्रतिशत संक्रमण का केस आ रहा है। इन राज्यों में महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्‍यप्रदेश हैं। यहां प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल मामलों में से इन राज्‍यों का योगदान 80.5 प्रतिशत है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 2:15 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर का डर बना हुआ है। हालांकि 5 राज्य ऐसे हैं जहां से 80 प्रतिशत संक्रमण का केस आ रहा है। इन राज्यों में महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्‍यप्रदेश हैं। यहां प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल मामलों में से इन राज्‍यों का योगदान 80.5 प्रतिशत है।

24 घंटों में 46,951 मामले सामने आए
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,951 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 84.49 प्रतिशत मामले छह राज्‍यों महाराष्‍ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात और मध्‍य प्रदेश में हैं।

Latest Videos

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
महाराष्‍ट्र में दैनिक आधार पर सबसे अधिक 30,535 (65.03 प्रतिशत) नये मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,644 और केरल में 1,875 नये मामले सामने आए हैं। आज भारत के कुल कोरोना सक्रिय मामले (केस लोड) 3,34,646 हो गये है और यह कुल पॉजिटिव मामलों का 2.87 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 25,559 मामलों की बढ़ोत्‍तरी हुई है।

देश की रिवकरी दर 95.75 प्रतिशत है
भारत में आज कोरोना से ठीक होने वाले व्‍यक्तियों की संख्‍या बढ़कर 1,11,51,468 हो गई है और राष्‍ट्रीय रिकवरी दर इस समय 95.75 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 21,180 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 212 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना से होने वाली मौत के नये मामलों में छह राज्‍यों का योगदान 85.85 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक लोगों (99) की मौत हुई है। इसके बाद पंजाब में 44 और केरल में 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

कोरोना मृत्युदर 1.37 प्रतिशत है
कोरोना मृत्‍युदर 1.37 प्रतिशत है और इसमें लगातार कमी दर्ज की जा रही है। 14 राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली है। इन राज्यों में आंध्रप्रदेश, असम, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, सिक्किम, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा और नागर हवेली, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, नगालैंड, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरूणाचल प्रदेश शामिल है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev