कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए 27 अप्रैल चैत्रपूर्णिमा पर होने वाली 84 कोसी परिक्रमा स्थगित कर दी गई है। यह यात्रा अयोध्या के विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कारसेवकपुरम से हनुमान मंडल के बैनर तले निकाली जाती थी।
लखनऊ. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए 27 अप्रैल चैत्रपूर्णिमा पर होने वाली 84 कोसी परिक्रमा स्थगित कर दी गई है। यह यात्रा अयोध्या के विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कारसेवकपुरम से हनुमान मंडल के बैनर तले निकाली जाती थी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना की वजह से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। 3290 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण की संख्या 6,25,923 हो गई है। अब तक प्रदेश में संक्रमण से 8,850 लोगों की जान जा चुकी है।
लखनऊ में सबसे ज्यादा 6 की मौत
लखनऊ में सबसे ज्यादा 6 मरीजों की मौत हुई और सबसे ज्यादा 1041 मामले दर्ज किए गए। शाहजहांपुर में दो, वाराणसी, आगरा, बलिया, रायबरेली, उन्नाव और भदोही से एक-एक मौत हुई। इलाहाबाद से 299, वाराणसी से 226 और कानपुर नगर से 171 मामले सामने आए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या 16,496 तक पहुंच गई है, जिनमें से 8,933 होम क्वारंटाइन हैं और 383 निजी अस्पतालों में हैं। अब तक 6,00,577 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।