मुंबई में 86 पुलिसकर्मियों का क्यों हुआ ट्रांसफर? 65 तो क्राइम ब्रांच में सचिन वझे के करीबी थे

एंटीलिया केस में सचिन वझे सहित क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिसकर्मियों का नाम सामने आया है। इस बीच राज्य सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 86 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है, जिनमें 65 मुंबई क्राइम ब्रांच के थे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 1:53 AM IST

मुंबई. एंटीलिया केस में सचिन वझे सहित क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिसकर्मियों का नाम सामने आया है। इस बीच राज्य सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 86 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है, जिनमें 65 मुंबई क्राइम ब्रांच के थे। 

किन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर?
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में वरिष्ठ पीआई, एपीआई और पीएसआई रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं। ट्रांसफर के आदेश पर मुंबई के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर के हस्ताक्षर हैं। 

Latest Videos

सचिन वझे का करीबी होने का शक
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच से ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों का सचिन वझे करीबी और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बायपास यानी दरकिनार करने का आरोप है। 
वझे के साथ काम करने वाले एपीआई रियाज़ुद्दीन काजी को लोकल आर्म्स यूनिट में भेज दिया गया है। काजी से एनआईए ने पूछताछ की थी। 

दरअसल, सीएम उद्धव ठाकरे ने देर शाम राज्य के आला अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक की थी। इसके कुछ ही घंटों के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख सीएम से मिले। दो बैठकों के बाद ही पुलिस विभाग में ये फैसला लिया गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री