महामारी के बीच किसानों को मिला ' PM सम्मान निधि' का पैसा, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन में मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम' की 8वीं किस्त जारी कर दी। किस्त किसानों के खाते में सीधे पहुंची। पश्चिम बंगाल भी इसमें शामिल है। अब तक इस योजना में 11 करोड़ किसानों के खाते में 1.35 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये योजना की राशि जारी की। इस बार 20000 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा। निधि जारी करते समय केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 5:31 AM IST / Updated: May 17 2021, 12:42 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच किसानों को आज एक खुशखबरी मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम' की 8वीं किस्त जारी की। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। पश्चिम बंगाल को पहली बार इस योजना का लाभ मिल रहा है। अब तक इस योजना में 1.35 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। इस बार 20000 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा। मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी बात रखते हुए योजना की राशि जारी की। बता दें कि इस स्कीम के तहत हर साल इसके दायरे में आने वाले किसानों के खाते में 6000 रुपए भेजे जाते हैं। यह राशि 3 किस्तों में जमा होती है। इससे पहले 25 दिसंबर, 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राशि जमा हुई थी।

इस मौके पर मोदी ने कहा

ऐसे कर सकते हैं चेक
बता दें कि राज्य सरकारों ने  Rft (Request For Transfer) Sign कर दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने Fto (Fund Transfer Order) जनरेट दिया है। यानी किसानों के खाते में Rft Signed by State For 8th Installment  स्‍टेट्स लिखा देखा जा सकता है। PMkisan.gov.in पर किसान अपने खाते में Login करके डिटेल देख सकते हैं। जैसे ही किसान लॉगइन करेंगे, उन्हें फार्मर कार्नर में Beneficiary List के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। यहां राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक को चुनना होगा। यहां  Get Report पर क्लिक करते ही पूरी लिस्ट आ जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभ
इस स्कीम से जुड़े किसानों को केंद्र सरकार सस्ते रेट पर लोन उपलब्ध कराती है। यह लोन आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर दिया जाता है। जो किसान KCC बनवाना चाहते हैं वे  कॉपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में अप्‍लाई कर सकते हैं।

 

https://t.co/aTcCrilMKE

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona 

Share this article
click me!