20 साल बाद चलेगा मुकदमा, 9/11 हमले के दोषियों को मिलेगी सजा, मारे गए थे 3 हजार लोग

Published : Aug 31, 2019, 02:25 PM IST
20 साल बाद चलेगा मुकदमा, 9/11 हमले के दोषियों को मिलेगी सजा, मारे गए थे 3 हजार लोग

सार

दो दशक बाद वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोषियों पर चलेगा मुकदमा, लगभग 3 हजार लोगों की गई थी जान 

वॉशिंगटन. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले को दो दशक हो गए हैं। गुआंतानामो बे जेल में बंद 9/11 हमले के साजिशकर्ता खालिद शेख मोहम्मद और चार अन्य पर 20 साल बाद 2021 में मुकदमा चलेगा। 

सजा-ए-मौत की तारीख हुई निर्धारित
क्यूबा के समाचार पत्र के अनुसार गुआंतानामो में अमेरिकी नौसेना के एक जज ने आरोपियों की मृत्युदंड की सजा की तारीख 11 जनवरी, 2021 निर्धारित की है। कर्नल शेन कोहेन ने कहा कि प्रि-ट्रायल गतिविधियों की तारीखों की शेड्यूलिंग कर ली गई है।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद इन पांचों को हिरासत में लेकर गुआंतानामो भेज दिया था। मिल्ट्री कमिशन की स्थापना के बाद चलने वाला यह पहला मुकदमा होगा। 

पल भर में हजारों जिंदगियां हो गई थी खत्म
अलकायदा प्रमुख मास्टर माइंड ओसामा बिन लादेन ने मोहम्मद, वलीद बिन अताश, रामजी बिनलशीभ, अली अब्द अल-अजीज अली, और मुस्तफा अल-हवासवी की मदद से हमले को अंजाम दिया था। जिसमें उन्होंने चार विमानों को हाईजैक कर न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकरा दिया था। जिसमें लगभग 2,976 लोगों की जान चली गई थी। 

इस तरह तबाह किया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
दो विमानों से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला किया, एक अन्य पेंटागन से टकराया और चौथा पेन्सिलवेनिया के एक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। साल 2012 में पांचों पर आतंकी साजिश रचने, नागरिकों पर हमला, युद्ध कानून का उल्लंघन और विमान हाईजैक कर हत्या करने के मामले दर्ज है।

PREV

Recommended Stories

Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा
शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से क्यों किया इनकार? जानें वजह क्या है?