दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव मामले में 14 गिरफ्तार, फुटेज से हो रही पहचान

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हुई हिंसा के मामले में पुलस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार सुबह तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना में 8 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल हुए हैं। एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी है। 

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुर (Jahangirpuri Violence) में कल शाम हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) की शोभायात्रा पर पथराव और हिंसा के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी है। अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में लगी है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हिंसा के सभी आरोप सलाखों के पीछे होंगे। 

एक सब इंस्पेक्टर को लगी गोली, हालत स्थिर
पथराव और हिंसाा में आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ था। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है। दिल्ली पुलिस की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालात नियंत्रण में हैं।  शनिवार की घटना के बाद लोगों के मन से दहशत निकालने के लिए हिंसाग्रस्त इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। डीसीपी ने कहा कि मैंने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने के साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। इस मामले में शनिवार को आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 120 बी (आपराधिक साजिश), 147 (दंगा) और हथियार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तथा एफआईआर दर्ज की गई थी। 

शनिवार शाम जुलूस के दौरान अचानक हुआ था पथराव
राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम एक जुलूस के दौरान पथराव की घटनाओं की सूचना मिलने के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने जहांगीरपुरी में अवैध रूप से रह रहे राेहिंग्या मुस्लमानों और बांग्लादेशी नागरिकों पर इस हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की आप सरकार अवैध रूप से प्रवासियों को शरण देने के साथ ही उन्हें सारी सुविधाएं दे रही है और ये हमारे देश में हम पर ही हमला कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और माहौल शांतिपूर्ण है।  

यह भी पढ़ें जहांगीपुरी हिंसा: केजरीवाल बोले- एक-दूसरे का हाथ थामे शांति बनाएं तो कपिल मिश्रा ने बोले-कैसे हाथ पकड़े जब...

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार