बहन के साथ खेल रहा था 9 साल का बच्चा, तभी फिसला पैर और लिफ्ट की शाफ्ट में जा गिरा, हुई मौत

Published : Nov 25, 2019, 03:43 PM ISTUpdated : Nov 25, 2019, 03:45 PM IST
बहन के साथ खेल रहा था 9 साल का बच्चा, तभी फिसला पैर और लिफ्ट की शाफ्ट में जा गिरा, हुई मौत

सार

हैदराबाद. यहां रायदुर्गम इलाके में 9 साल के लड़के की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से लिफ्ट शाफ्ट में गिरने से मौत हो गई। रेडरुर्गम पुलिस ने बताया कि लड़का अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रहा था, उसने लिफ्ट का दरवाजा खोला और नीचे उतरते समय उसे देख रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया। बाद में नीचे आती हुई लिफ्ट से दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि लिफ्ट की बाहरी सेफ्टी ग्रिल के ठीक से काम न करने की वजह से यह हादसा हुआ है।

हैदराबाद. यहां रायदुर्गम इलाके में 9 साल के लड़के की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से लिफ्ट शाफ्ट में गिरने से मौत हो गई। रेडरुर्गम पुलिस ने बताया कि लड़का अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रहा था, उसने लिफ्ट का दरवाजा खोला और नीचे उतरते समय उसे देख रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया। बाद में नीचे आती हुई लिफ्ट से दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लगातार खींच रहा था लिफ्ट का दरवाजा
- पुलिस ने कहा कि घटना शाम करीब 5 बजे हुई जब धनुष अपनी बड़ी बहन के साथ चौथी मंजिल पर खेल रहा था। लड़का लिफ्ट के दरवाजे को लगातार खींच रहा था और लिफ्ट के ऊपर होने के कारण यह अचानक खुल गया। इस बात से अनजान धनुष ने शाफ्ट से झांक कर देखा। तभी नीचे गिर गया।

- एसआई ने कहा कि दरवाजा तभी खुलना चाहिए जब लिफ्ट किसी मंजिल पर रुके। पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है। 

 

सेफ्टी ग्रिल ठीक न होने की वजह से हादसा

हैदराबाद में इस तरह की यह तीसरी घटना है। अक्‍टूबर में हस्तिनापुरम नॉर्थ एक्‍सटेंशन कॉलोनी में एक 9 साल की लड़की की लिफ्ट में फंस कर मौत हुई थी। फरवरी में बालाजी नगर में एक 10 साल के बच्‍चे का सिर लिफ्ट की ग्रिल में फंस गया था, उसकी भी इस हादसे में जान चली गई थी। पुलिस का कहना है कि रायदुर्गम इलाके में लिफ्ट की बाहरी सेफ्टी ग्रिल के ठीक से काम न करने की वजह से हादसा हुआ है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड