बहन के साथ खेल रहा था 9 साल का बच्चा, तभी फिसला पैर और लिफ्ट की शाफ्ट में जा गिरा, हुई मौत

हैदराबाद. यहां रायदुर्गम इलाके में 9 साल के लड़के की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से लिफ्ट शाफ्ट में गिरने से मौत हो गई। रेडरुर्गम पुलिस ने बताया कि लड़का अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रहा था, उसने लिफ्ट का दरवाजा खोला और नीचे उतरते समय उसे देख रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया। बाद में नीचे आती हुई लिफ्ट से दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि लिफ्ट की बाहरी सेफ्टी ग्रिल के ठीक से काम न करने की वजह से यह हादसा हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 10:13 AM IST / Updated: Nov 25 2019, 03:45 PM IST

हैदराबाद. यहां रायदुर्गम इलाके में 9 साल के लड़के की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से लिफ्ट शाफ्ट में गिरने से मौत हो गई। रेडरुर्गम पुलिस ने बताया कि लड़का अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रहा था, उसने लिफ्ट का दरवाजा खोला और नीचे उतरते समय उसे देख रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया। बाद में नीचे आती हुई लिफ्ट से दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लगातार खींच रहा था लिफ्ट का दरवाजा
- पुलिस ने कहा कि घटना शाम करीब 5 बजे हुई जब धनुष अपनी बड़ी बहन के साथ चौथी मंजिल पर खेल रहा था। लड़का लिफ्ट के दरवाजे को लगातार खींच रहा था और लिफ्ट के ऊपर होने के कारण यह अचानक खुल गया। इस बात से अनजान धनुष ने शाफ्ट से झांक कर देखा। तभी नीचे गिर गया।

Latest Videos

- एसआई ने कहा कि दरवाजा तभी खुलना चाहिए जब लिफ्ट किसी मंजिल पर रुके। पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है। 

 

सेफ्टी ग्रिल ठीक न होने की वजह से हादसा

हैदराबाद में इस तरह की यह तीसरी घटना है। अक्‍टूबर में हस्तिनापुरम नॉर्थ एक्‍सटेंशन कॉलोनी में एक 9 साल की लड़की की लिफ्ट में फंस कर मौत हुई थी। फरवरी में बालाजी नगर में एक 10 साल के बच्‍चे का सिर लिफ्ट की ग्रिल में फंस गया था, उसकी भी इस हादसे में जान चली गई थी। पुलिस का कहना है कि रायदुर्गम इलाके में लिफ्ट की बाहरी सेफ्टी ग्रिल के ठीक से काम न करने की वजह से हादसा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज