370 हटने के बाद पहली बार EU के 28 सांसद करेंगे कश्मीर का दौरा, उससे पहले पीएम से मिले

Published : Oct 28, 2019, 01:40 PM ISTUpdated : Oct 28, 2019, 02:26 PM IST
370 हटने के बाद पहली बार EU के 28 सांसद करेंगे कश्मीर का दौरा, उससे पहले पीएम से मिले

सार

इस मामले में सोमवार 28 अक्टूबर को (EU) के सांसदों की टीम राष्ट्रीय सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेगी।

नई दिल्ली. यूरोपिय यूनियन (EU) के 28 सांसदों की टीम कल यानि मंगलवार 29 अक्टूबर को कश्मीर जाएगी। आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पहली बार कोई अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल राज्य में दौरा करने जा रहा है।

इस मामले में सोमवार 28 अक्टूबर को EU)के सांसदों की टीम राष्ट्रीय सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोभाल दोनों की तरफ से आश्वासन मिल चुका है। दौरे से प्रतिनिधिमंडल दल ने पीएम मोदी से मुलाकात की। 370 हटाए जाने के बाद पहली बार कोई विदेशी टीम कश्मीर दौरे पर जा रही है।

इस मामले यूरोपीय संघ (EU) के सांसदों ने आज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की। इस दौरे से राज्य में विकास और शांति कायम करने की योजनाओं पर चर्चा किए जाने की बता कही गई है।

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!