
गुवाहाटी. यह दिल दहलाने वाला वीडिये असम के धुबरी जिले के तामारहट इलाके का है। यहां के एक गांव में 18 दिसंबर को एक जंगली हाथी ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति का पीछा किया और उस पर हमला किया। एक वन अधिकारी ने ANI से कहा, "आदमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और हाथी को जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ा गया।"
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में आए दिन जंगली हाथियों का झुंड जमकर उपद्रव मचा रहा है। इसकी जानकारी वन विभाग को दी जाती रही है, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसको लेकर लोग काफी डरे हुए हैं।
पहले भी होती रही हैं ऐसी घटनाएं
हाथियों के उत्पात की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। जुलाई में ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले के दुर्गाबाड़ी में एक 70 वर्षीय व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला था। व्यक्ति की पहचान चितरंजन चक्रवर्ती के रूप में हुई थी।
असम के पर्यावरणविद् देवोजीत मोरन के अनुसार लोगों ने हाथियों के गलियारों पर अतिक्रमण करके अपने घर बना लिए हैं। वन क्षेत्र कम होने से मानव और हाथियों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है। भोजन की तलाश में हाथी जंगल से निकलकर बस्तियों में आ जाते हैं। डिगबोई में पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
अक्टूबर, 2021 में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। असम (Assam) के गोलाघाट जिले में एक जंगली हाथी ने 21 वर्षीय ज्योति तांती को उस समय कुचकर मार डाला था, जब वो नदी में नहाने गई थी। सितंबर में एक भाजपा नेता (BJP), राजीव बोरो को गुवाहाटी के बाहरी इलाके में रानी रिजर्व फॉरेस्ट के पास जंगली हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार दिया था।
वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले 10 सालों में हाथियों ने 890 मनुष्यों को कुचलकर मारा है। सिर्फ इसी साल असम में महिलाओं सहित 100 से अधिक लोगों को हाथियों ने कुचलकर मारा है।
हाथी भी परेशान हैं
सिर्फ हाथी के उत्पातों से ही लोग परेशान नही है, हाथी भी अकसर हादसों का शिकार हो जाते हैं। यह मामला मई, 2021 का है। यहां आसमान से बिजली गिरने के कारण नगांव जिले के अंतर्गत 18 हाथियों की मौत हो गई है। वन अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना वन विभाग की कटियाटोली रेंज के पहाड़ी कंडाली प्रस्तावित रिजर्व फॉरेस्ट में हुई थी।
यह भी पढ़ें
एयर होस्टेस डाइपर में लाती थी ड्रग्स, रेव पार्टीज में अमीरों को करती टारगेट..न्य ईयर पर करने वाली थी क्राइम
केंद्रीय एजेंसियों ने Punjab को किया High Alert, बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा
फ्लाइट से जयपुर आई महिला के पास मिली 15 करोड़ की ड्रग्स, जानिए कहां छिपा रखी थी..खुद पुलिस भी हैरान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.