70 की उम्र में ये महिला आज भी पकाती है चूल्हे पर खाना, करती है कुछ इस तरह जन सेवा

एक रुपये में इडली खिलाने वाली तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली अम्‍मा कमलाथल काफी सुर्खियों में रहीं। उनके बाद ऐसा ही एक और नाम सामने आया है। अग्नि तीर्थम में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रानी रामेश्वरम के नजदीक फुटपाथ पर दुकान चला कर गरीबों को मुफ्त में इडली खिलाती हैं।

रामेश्वरम. एक रुपये में इडली खिलाने वाली तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली अम्‍मा कमलाथल काफी सुर्खियों में रहीं। उनके बाद ऐसा ही एक और नाम सामने आया है। अग्नि तीर्थम में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रानी रामेश्वरम के नजदीक फुटपाथ पर दुकान चला कर गरीबों को मुफ्त में इडली खिलाती हैं। उन्होंने बताया कि वह एक प्लेट इडली के 30 रुपये लेती हैं, लेकिन ग्राहकों पर पैसे के लिए जोर नहीं डालतीं। जिनके पास पैसा नहीं है, उन लोगों को फ्री में इडली खिलाती हैं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह आज भी खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी का ही इस्तेमाल करती हैं।

महिंद्र के अध्यक्ष ने शेयर किया था वीडियो
इससे पहले तमिलनाडु के कोयंबटूर में 83 वर्ष की महिला कमलाथल की कहानी सामने आई थी। जिसमें वह अपने गांव के मजदूरों को सिर्फ एक रुपए में इडली सांभर खिलाती हैं। बिजनेस टायकून महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कमलाथल का साधारण झोपड़ी में इडली तैयार करते हुए वीडियो शेयर किया तो उनकी कहानी आग की तरह फैल गई। जिसके बाद केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्री धर्मेद्र प्रधान की मुख्य भूमिका में सरकार ने उन्हें एलपीजी कनेक्शन दिया।

Latest Videos

Tamil Nadu: A 70-yr-old woman Rani runs an idli shop near Agni Tirtham in Rameswaram&serves idli free of cost to the poor;says,“We charge Rs.30 for a plate of idli,but we do not insist upon money. Who doesn’t have money,we don’t charge them. We still use wood as fuel for cooking” pic.twitter.com/yQuwihqv8o

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result