70 की उम्र में ये महिला आज भी पकाती है चूल्हे पर खाना, करती है कुछ इस तरह जन सेवा

एक रुपये में इडली खिलाने वाली तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली अम्‍मा कमलाथल काफी सुर्खियों में रहीं। उनके बाद ऐसा ही एक और नाम सामने आया है। अग्नि तीर्थम में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रानी रामेश्वरम के नजदीक फुटपाथ पर दुकान चला कर गरीबों को मुफ्त में इडली खिलाती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2019 6:33 AM IST / Updated: Sep 15 2019, 12:04 PM IST

रामेश्वरम. एक रुपये में इडली खिलाने वाली तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली अम्‍मा कमलाथल काफी सुर्खियों में रहीं। उनके बाद ऐसा ही एक और नाम सामने आया है। अग्नि तीर्थम में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रानी रामेश्वरम के नजदीक फुटपाथ पर दुकान चला कर गरीबों को मुफ्त में इडली खिलाती हैं। उन्होंने बताया कि वह एक प्लेट इडली के 30 रुपये लेती हैं, लेकिन ग्राहकों पर पैसे के लिए जोर नहीं डालतीं। जिनके पास पैसा नहीं है, उन लोगों को फ्री में इडली खिलाती हैं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह आज भी खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी का ही इस्तेमाल करती हैं।

महिंद्र के अध्यक्ष ने शेयर किया था वीडियो
इससे पहले तमिलनाडु के कोयंबटूर में 83 वर्ष की महिला कमलाथल की कहानी सामने आई थी। जिसमें वह अपने गांव के मजदूरों को सिर्फ एक रुपए में इडली सांभर खिलाती हैं। बिजनेस टायकून महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कमलाथल का साधारण झोपड़ी में इडली तैयार करते हुए वीडियो शेयर किया तो उनकी कहानी आग की तरह फैल गई। जिसके बाद केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्री धर्मेद्र प्रधान की मुख्य भूमिका में सरकार ने उन्हें एलपीजी कनेक्शन दिया।

Latest Videos

Tamil Nadu: A 70-yr-old woman Rani runs an idli shop near Agni Tirtham in Rameswaram&serves idli free of cost to the poor;says,“We charge Rs.30 for a plate of idli,but we do not insist upon money. Who doesn’t have money,we don’t charge them. We still use wood as fuel for cooking” pic.twitter.com/yQuwihqv8o

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट