TV एंकर को परेशान करने का मामला; अब स्पाइसजेट ने भी कामरा की हवाई यात्रा पर लगाई रोक

इंडिगो और एअर इंडिया के बाद स्पाइसजेट ने भी बुधवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपने विमानों में यात्रा करने पर रोक लगा दी।


नई दिल्ली. इंडिगो और एअर इंडिया के बाद स्पाइसजेट ने भी बुधवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपने विमानों में यात्रा करने पर रोक लगा दी। कामरा ने मंगलवार को इंडिगो की मुंबई-लखनऊ उड़ान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया था। कामरा के खिलाफ कार्रवाई करने वाली स्पाइसजेट तीसरी एअरलाइन है। इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है, वहीं एअर इंडिया ने अगले नोटिस तक उनकी उड़ान पर रोक लगा दी है।

उड्डयन मंत्री ने अन्य एअरलाइनों को भी कामरा पर पाबंदी लगाने की सलाह दी 

Latest Videos

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एअरलाइनों को कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह’ दी। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है तथा हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है। स्पाइसजेट ने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि स्पाइसजेट ने अगले आदेश तक अपने विमानों में कुणाल कामरा की यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया है।
वहीं एअरएशिया इंडिया के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी  भाषा से कहा कि एअरलाइन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से औपचारिक नोटिस जारी होने का इंतजार कर रही है और इसके बाद वह कामरा के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

( फाइल फोटो )

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस