TV एंकर को परेशान करने का मामला; अब स्पाइसजेट ने भी कामरा की हवाई यात्रा पर लगाई रोक

Published : Jan 29, 2020, 06:34 PM ISTUpdated : Jan 29, 2020, 06:35 PM IST
TV एंकर को परेशान करने का मामला; अब स्पाइसजेट ने भी कामरा की हवाई यात्रा पर लगाई रोक

सार

इंडिगो और एअर इंडिया के बाद स्पाइसजेट ने भी बुधवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपने विमानों में यात्रा करने पर रोक लगा दी।


नई दिल्ली. इंडिगो और एअर इंडिया के बाद स्पाइसजेट ने भी बुधवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपने विमानों में यात्रा करने पर रोक लगा दी। कामरा ने मंगलवार को इंडिगो की मुंबई-लखनऊ उड़ान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया था। कामरा के खिलाफ कार्रवाई करने वाली स्पाइसजेट तीसरी एअरलाइन है। इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है, वहीं एअर इंडिया ने अगले नोटिस तक उनकी उड़ान पर रोक लगा दी है।

उड्डयन मंत्री ने अन्य एअरलाइनों को भी कामरा पर पाबंदी लगाने की सलाह दी 

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एअरलाइनों को कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह’ दी। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है तथा हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है। स्पाइसजेट ने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि स्पाइसजेट ने अगले आदेश तक अपने विमानों में कुणाल कामरा की यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया है।
वहीं एअरएशिया इंडिया के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी  भाषा से कहा कि एअरलाइन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से औपचारिक नोटिस जारी होने का इंतजार कर रही है और इसके बाद वह कामरा के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

( फाइल फोटो )

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया