एयरफोर्स का फाइटर जेट MIG-21 क्रैश, कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए टेक ऑफ कर रहा था; ग्रुप कैप्टन शहीद

 मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एयरफोर्स का MIG-21 बायसन एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसा दोपहर 2 बजे हुआ। इसमें वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शहीद हो गए। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 11:44 AM IST

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एयरफोर्स का MIG-21 बायसन एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसा दोपहर 2 बजे हुआ। इसमें वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शहीद हो गए। 

बताया जा रहा है कि हादसा एयरफोर्स के सेंट्रल इंडिया बेस में हुआ। प्लेन क्रैश उस वक्त हुआ, जब कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए टेक ऑफ कर रहा था। इसमें कैप्टन अशोक गुप्ता शहीद हो गए। 

Latest Videos

 

 

एयरफोर्स ने जांच की शुरू
वहीं, इस हादसे के बाद एयरफोर्स ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन की शहादत पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इससे पहले राजस्थान में जनवरी में मिग 21बाइसन क्रैश हुआ था। हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। 

1961 में एयरफोर्स में शामिल हुआ था यह विमान
रूस और चीन के बाद भारत मिग -21 विमान का तीसरा बड़ा ऑपरेटर है। 1964 में इस सुपरसोनिक फाइटर जेट को एयरफोर्स में शामिल किया गया था। शुरुआत में यह रूस में बने थे। बाद में ये भारत में ही असेंबल होने लगे। मिग 21 ने 1971 के भारत-पाक युद्ध, 1999 के कारगिल युद्ध समेत कई मौकों पर अहम भूमिका निभाई। रूस ने 1985 में इसका निर्माण बंद कर दिया। हालांकि, भारत इसके अपग्रेड वर्जन का इस्तेमाल कर रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt