सुरक्षाबलों को बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके लवेपोरा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों के साथ जारी एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि एक अन्य आतंकी के वहां मौजूद होने की आशंका है।
नई दिल्ली. सुरक्षाबलों को बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके लवेपोरा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों के साथ जारी एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि एक अन्य आतंकी के वहां मौजूद होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार यह एनकाउंटर मंगलवार से चल रहा है। रात में इसे रोक दिया गया था। बुधवार सुबह यह फिर शुरू हुआ और एक आतंकी मारा गया।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनकी तलाश में अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर कर दिया गया। एनकाउंटर अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है।
CRPF पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमले में दो जवान शहीद
जम्मू कश्मीर में पिछले हफ्ते अलग अलग आतंकी वारदात में घायल हुये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी एवं सेना के एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उप निरीक्षक नेत्रपाल सिंह की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई। प्रदेश के गांदेरबल में 23 दिसंबर को ग्रेनेड हमले में वह घायल हो गये थे। इसके बाद ग्रेनेड हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों की संख्या बढ़ कर दो हो गयी है। इससे पहले हमले वाले दिन बल का एक जवान शहीद हो गया था। दूसरी ओर, अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले हफ्ते आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सेना के एक जवान की इलाज के दौरान सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई।