तुम्हारा पति तो दूर रहता है, तुम कैसे... एयर होस्टेस से की गंदी बात, बवाल मचा तो पायलट हुआ सस्पेंड

एअर इंडिया के एक सीनियर पायलट द्वारा एयर होस्टेस से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जिसमें पायलट ने एयरहोस्टेस निजी लाइफ से जुड़े सवाल पूछे। जिसके बाद एयरहोस्टेस ने पायलट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पायलट को सस्पेंड कर दिया गया था। 
 

नई दिल्ली. एअर इंडिया के एक सीनियर पायलट द्वारा एयर होस्टेस से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जिसमें पायलट ने एयरहोस्टेस से पूछा था कि तुम्हारा पति तो दूर रहता है। तुम सेक्स कैसे करती हो? क्या तुम मास्टरबेट (हस्तमैथुन) करती हो? इस सवाल के बाद एयरहोस्टेस ने पायलट के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एअर इंडिया में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही पायलट के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एअरइंडिया ने पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन एक न्यूज एजेंसी ने एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आरोपी पायलट सचिन गुप्ता को वापस नौकरी पर बुला लिया गया है। 

किया गया सस्पेंड 

Latest Videos

पायलट सचिन गुप्ता के खिलाफ विभागीय कमेटी द्वार जांच की गई थी, जिसमें उन्हें एयरहोस्टेस के साथ यौन शोषण और अभद्र व्यवहार का दोषी पाया गया था। इसके बाद उन्हें 'मेजर पेनाल्टी' की सजा देकर सस्पेंड कर दिया गया था। एअर इंडिया के रीजनल डायरेक्टर पीएस नेगी ने इस मामले में बताया कि इंटरनल कंप्लेंट कमेटी ने जांच में पायलट सचिन गुप्ता को अभद्र व्यवहार का दोषी पाया था। कंपनी के नियमों के अनुसार तत्काल जो कड़ी कार्रवाई की जा सकती थी वो थी 'मेजर पेनाल्टी'। 

पायलट ने की यह मांग 

पायलट सचिन गुप्ता ने अब एअर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की अथॉरिटी में अपने ऊपर की गई कार्रवाई के खिलाफ अपील की है। सचिन गुप्ता ने मांग की है कि उनके कार्यों और अनुभवों को देखते हुए सक्षम अथॉरिटी से जांच कराई जाए। एअर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ने प्रकाशित करने की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पायलट सचिन गुप्ता को वापस इंस्ट्रक्टर के पद पर बहाल कर दिया गया है। 

एक साल पहले हुई थी घटना 

विभागीय जांच के दौरान पायलट सचिन गुप्ता के ऊपर रोक लगी थी कि वह तब तक एअर इंडिया के किसी भी दफ्तर में नहीं आ सकते जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। सचिन गुप्ता ने महिला एयरहोस्टेस से 5 मई 2019 को अभद्रता की थी। इसके बाद ही एयरहोस्टेस ने शिकायत की थी। पायलट ने एयरहोस्टेस से पूछा था, तुम सेक्स कैसे करती हो? क्या तुम मास्टरबेट (हस्तमैथुन) करती हो? जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी। 

(प्रतिकात्मक तस्वीर)

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS