युद्धाभ्यास के दौरान सेना का एक जवान शहीद

Published : Nov 20, 2019, 02:11 PM ISTUpdated : Nov 20, 2019, 02:27 PM IST
युद्धाभ्यास के दौरान सेना का एक जवान शहीद

सार

पोखरण में सेना के युद्धाभ्यास के दौरान हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गयी और एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा कि फलसुंड में टैंक को वाहन में लोड करते समय हादसा हुआ। सेना पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जैसलमेर. जैसलमेर जिले के पोखरण में सेना के युद्धाभ्यास के दौरान हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गयी और एक जवान घायल हो गया। रक्षा प्रवक्ता सोंबित घोष ने बताया कि मंगलवार को फलसुंड में सेना द्वारा टैंकों के अभ्यास के दौरान लोडिंग के दौरान एक जवान की टैंक के नीचे दबने से मौत हो गयी। इस हादसे में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार मारे गए जवान का नाम परमेश्वर यादव और घायल जवान का नाम आर.डी. दीक्षित है। फलसुंड के थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि फलसुंड में टैंक को वाहन में लोड करते समय हादसा हुआ। सेना पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल
3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल