दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि पार्टी के दूसरे चरण का अभियान 23 नवम्बर से शुरू हो रहा है। नगर निकाय चुनाव में दिल्ली के सभी 250 वार्डों में 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक 1,000 'नुक्कड़ सभा' आयोजित करेगी।
AAP in MCD elections: दिल्ली में हो रहे नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी ने चरणबद्ध तरीके से प्रचार अभियान शुरू किया है। आप ने वोटर्स को लुभाने के लिए म्यूजिकल कैंपेन के अलावा मैजिकल शो, नुक्कड़ नाटकों को करने की रणनीति बनाई है। यही नहीं आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचार दिल्ली की गलियों में घूम-घूमकर कम से कम 1000 नुक्कड़ सभाओं को भी करेंगे। पहले चरण में आम आदमी पार्टी ने 'एमसीडी में भी केजरीवाल' थीम के साथ कैंपेन शुरू किया है।
पहले चरण में 'एमसीडी में भी केजरीवाल' थीम पर डोर-टू-डोर कैंपेन
चार दिसंबर को दिल्ली में निकाय चुनाव होने हैं। निकाय चुनाव को जीतने के लिए आम आदमी पार्टी ने कई स्टेज में प्रचार करने की रणनीति तैयार की है। पहले चरण के कैंपेन में आप द्वारा 'एमसीडी में भी केजरीवाल' थीम पर अभियान चलाया जा रहा है। इस थीम के साथ पार्टी मार्च, जनसभाएं और डोर-टू-डोर कैंपेन चला रही है।
2 दिसंबर तक एक हजार नुक्कड़ सभाएं करेगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि पार्टी के दूसरे चरण का अभियान 23 नवम्बर से शुरू हो रहा है। नगर निकाय चुनाव में दिल्ली के सभी 250 वार्डों में 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक 1,000 'नुक्कड़ सभा' आयोजित करेगी। अभियान के दूसरे चरण की थीम 'केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद' (केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल की पार्षद) होगी। नुक्कड़ सभाओं में स्टार प्रचारक, विधायक, प्रत्याशी और स्थानीय नेता जनता के मुद्दों को समझने के लिए उनसे आमने-सामने की बातचीत करेंगे। आम कार्यकर्ता, लोगों को एमसीडी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और कुशासन से भी अवगत कराएंगे।
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आप की 10 गारंटियों को बताएंगे
आम आदमी पार्टी अपनी दस गारंटियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटकों, म्यूजिकल व मैजिकल शो का सहारा लेगी। गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल पहले से ही दिल्ली सरकार में टॉप पर हैं। अब पार्टी एमसीडी में भी सत्ता में होगी।