केजरीवाल का ऐलान-सभी राज्यों से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी AAP

अगले दो सालों में होने वाले सभी राज्यों जैसे-उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पंजाब और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह ऐलान गुरुवार को पार्टी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने किया।
 

नई दिल्ली. अगले दो सालों में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पंजाब और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। यह ऐलान गुरुवार को पार्टी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने किया। केजरीवाल ने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को गलत ठहराते हुए अपनी बात रखी।

केजरीवाल ने यह भी कहा
दिल्ली में पार्टी को मजबूती देने के साथ ही केजरीवाल ने अब देश के बाकी राज्यों में भी पार्टी के विस्तार पर जोर देना शुरू किया है। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देना शुरू की हैं। इनमें राघव चड्ढा को पंजाब, आतिशी मार्लेना को गुजरात में पार्टी के विस्तार की जिम्मेदार सौंपी गई है। दिल्ली में विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड का इंचार्ज बनाया गया है। बता दें कि इन राज्यो में 2022 में चुनाव होने हैं।

Latest Videos

केजरीवाल ने मीटिंग में कहा कि
दिल्ली में सुशासन लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली की तरह बाकी लोग भी बिजली और पानी की सब्सिडी और अन्य कल्याणकारी योजनाएं चाहते हैं। केजरीवाल ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। केजरीवाल ने किसानों की सुसाइड के मामले भी उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों में साढ़े तीन लाख किसान सुसाइड कर चुके हैं। नए किसान बिल से किसानों की खेती छीनकर पूंजीपतियों को दी जाने वाली है। दिल्ली की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसानों की राजनीति न करें। धरनास्थल पर जाएं, तो पार्टी की टोपी पहनकर न जाएं।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता