केजरीवाल का ऐलान-सभी राज्यों से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी AAP

Published : Jan 28, 2021, 01:20 PM IST
केजरीवाल का ऐलान-सभी राज्यों से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी AAP

सार

अगले दो सालों में होने वाले सभी राज्यों जैसे-उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पंजाब और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह ऐलान गुरुवार को पार्टी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने किया।  

नई दिल्ली. अगले दो सालों में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पंजाब और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। यह ऐलान गुरुवार को पार्टी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने किया। केजरीवाल ने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को गलत ठहराते हुए अपनी बात रखी।

केजरीवाल ने यह भी कहा
दिल्ली में पार्टी को मजबूती देने के साथ ही केजरीवाल ने अब देश के बाकी राज्यों में भी पार्टी के विस्तार पर जोर देना शुरू किया है। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देना शुरू की हैं। इनमें राघव चड्ढा को पंजाब, आतिशी मार्लेना को गुजरात में पार्टी के विस्तार की जिम्मेदार सौंपी गई है। दिल्ली में विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड का इंचार्ज बनाया गया है। बता दें कि इन राज्यो में 2022 में चुनाव होने हैं।

केजरीवाल ने मीटिंग में कहा कि
दिल्ली में सुशासन लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली की तरह बाकी लोग भी बिजली और पानी की सब्सिडी और अन्य कल्याणकारी योजनाएं चाहते हैं। केजरीवाल ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। केजरीवाल ने किसानों की सुसाइड के मामले भी उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों में साढ़े तीन लाख किसान सुसाइड कर चुके हैं। नए किसान बिल से किसानों की खेती छीनकर पूंजीपतियों को दी जाने वाली है। दिल्ली की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसानों की राजनीति न करें। धरनास्थल पर जाएं, तो पार्टी की टोपी पहनकर न जाएं।

 

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

IMF ने क्यों कहा कि भारत दुनिया के लिए एक ग्लोबल ग्रोथ इंजन बन चुका है?
पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा