डिप्टी सीएम सिसोदिया का आरोप- भाजपा के गुंडों ने मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की

Published : Dec 10, 2020, 07:08 PM IST
डिप्टी सीएम सिसोदिया का आरोप- भाजपा के गुंडों ने मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की

सार

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। आप ने आरोप लगाया कि 'भाजपा के गुंडों' ने दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर घुसकर हमला किया। वहीं, भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, कि उसने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। 

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। आप ने आरोप लगाया कि 'भाजपा के गुंडों' ने दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर घुसकर हमला किया। वहीं, भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, कि उसने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। 

आप नेता अतिशी मार्लेना ने कहा, राजनीतिक मतभेदों के चलते गृह मंत्री अमित शाह ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर पर हमला करवाया। सीसीटीवी फुटेज देखिए, आपको लगता है क्या कोई गिरफ्तार होगा। दिल्ली पुलिस भाजपा गुंडों की रक्षा करती हुई नजर आ रही है। 

गेट तोड़ने के आरोप गलत- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा, आप के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। डिप्टी सीएम सिसोदिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। गेट तोड़ने के आरोप गलत हैं। 

क्या कहा सिसोदिया ने?
मनीष सिसोदिया ने कहा, आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की। अमित शाह आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे? 

 

केजरीवाल ने साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनाथ सिंह के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, राजनाथ जी, क्या आपको नहीं लगता कि पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के निवास पर हिंसक हमला गलत है? आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को समर्थन देने पर भाजपा में इतनी बौखलाहट क्यों?

 

 

PREV

Recommended Stories

जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी के बयान से सियासी घमासान, BJP–Congress आमने-सामने
‘एक भी घुसपैठिया मिला ’ गडकरी के जवाब पर संसद में लगे ठहाके