दिल्ली हिंसा के बाद AAP सरकार की कवायद, हेट मैसेजेज की शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी

Published : Mar 03, 2020, 06:36 PM IST
दिल्ली हिंसा के बाद AAP सरकार की कवायद, हेट मैसेजेज की शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी

सार

भारद्वाज ने बताया कि उत्तर- पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के छह विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को शांति सभाएं की जाएगी। स्थानीय धार्मिक नेता और विधायक इन बैठकों में हिस्सा लेंगे।  

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा समिति ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली साम्प्रदायिक हिंसा के बारे में सोशल मीडिया पर फैल रहे घृणा संदेश के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी की है।

सोशल मीडिया पर दिखे कोई भ्रामक चीज तो यहां करे शिकायत

आम आदमी पार्टी के विधान पार्षद एवं दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि लोगों को सोशल मीडिया पर अगर कोई भी घृणा संदेश दिखे तो वे व्हाट्सएप नंबर 8950000946 और ईमेल पता डीवीएसकमिटी अट दी रेट दिल्लीगॉव डॉट इन (dvscommittee@delhigov.in) पर शिकायत कर सकते हैं।

भारद्वाज ने बताया कि उत्तर- पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के छह विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को शांति सभाएं की जाएगी। स्थानीय धार्मिक नेता और विधायक इन बैठकों में हिस्सा लेंगे।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

PREV

Recommended Stories

RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट
हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?