देश में गुंडई, लफंगई बंद करनी है तो सिर्फ एक तरीका है- बीजेपी के हेडक्वार्टर पर बुलडोजर चलवा दोः मनीष सिसोदिया

Published : Apr 20, 2022, 05:19 PM ISTUpdated : Apr 20, 2022, 05:26 PM IST
देश में गुंडई, लफंगई बंद करनी है तो सिर्फ एक तरीका है- बीजेपी के हेडक्वार्टर पर बुलडोजर चलवा दोः मनीष सिसोदिया

सार

हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी से निकली शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद हिंसा हुई थी। बुधवार को दिल्ली नगर निगम ने इलाके के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। इस मामले में अब आप नेता मनीष सिसोदिया का रिएक्शन आया है। 

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri Violence) में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद बुधवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अवैध निर्माण ढहाया। इसके लिए बुलडोजर से उन सभी अतिक्रमण को तोड़ दिया गया, जो अवैध रुप से कब्जा करके बनाए गए थे। हालांकि, इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। दूसरी तरफ, इस एक्शन को लेकर तमाम विरोधी दल मुखर हो गए हैं। आप के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप नेता सिसोदिया ने कहा- अगर देश में गुंडई और लफंगई बंद करनी है तो इसका सबसे सही तरीका है बीजेपी के हेडक्वार्टर पर बुलडोजर चला दो। वहां बुलडोजर चल गया तो लफंगों के हेडक्वार्टर पर चल जाएगा बुलडोजर अपने आप। बीजेपी वाले रोहिंग्याओं की बात करते हैं। मैं उनके सामने दो सवाल खड़े करना चाहता हूं। 

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा- पहला सवाल ये है कि बीजेपी ने 8 सालों में देशभर में सबसे ज्यादा बांग्लादेशियों ओर रोहिंग्याओं को क्यों बसाया? बीजेपी बताए कि उसने कितने रोहिंग्याओं को कहां-कहां और कितनी संख्या में बसाया है। अगर आपके पास डेटा नहीं है तो डूब मरो। ये खुद रोहिंग्याओं को बसाते हैं और फिर उनके साथ और अपने लोगों के साथ मिलकर एक स्क्रिप्ट के तहत गुंडई करते हैं। 

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा- दूसरा सवाल ये है कि आज जिन अवैध निर्माणों को तोड़ने का दावा किया गया, इन अवैध निर्माणों को 15 साल में एमसीडी ने खुद क्यों बनवाया? अगर अवैध निर्माण हटाने ही हैं तो हटाओ, लेकिन उन नेताओं के घरों पर भी बुलडोजर चलने चाहिए, जिन्होंने ये अवैध निर्माण होने दिए और इन्हें प्रोटेक्शन दिया। 15 साल से बसाने का काम कर रहे थे और अब उसे हटाने का ड्रामा कर रहे हैं। 

5 आरोपियों पर लगा रासुका : 
बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान गिरफ्तार हुए 5 आरोपियों पर रासुका (NSA) लगाया गया है। इनमें सोनू, दिलशाद, अंसार, सलीम और आहिर शामिल हैं। इसके साथ ही दंगों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की भूमिका की भी जांच की जाएगी। बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा जब जामा मस्जिद के पास पहुंची तो यहां कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद भगदड़ मच गई।

ये भी पढ़ें : 
PHOTOS में देखें कैसे जहांगीरपुरी में जब तक बुल्डोजर चलता रहा, तब तक कोई रोता रहा-कोई खामोश देखता रहा

जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अवैध मकान तोड़ रहे बुल्डोजर को SC ने रोका, कल होगी मामले में सुनवाई

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन
जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?