आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को ईडी ने लिया हिरासत में, 9 घंटे तक हुई अमानतुल्लाह खान से पूछताछ

Published : Apr 18, 2024, 10:00 PM ISTUpdated : Apr 19, 2024, 10:05 AM IST
Amanatullah khan

सार

गिरफ्तारी से पहले उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई। आप एमएलए पर 32 लोगों की अवैध नियुक्तियों आरोप है। गुरुवार की रात में उनको हिरासत में लिया गया है।

Amanatullah Khan arrested by ED: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी ने आप के एक और विधायक को अरेस्ट कर लिया है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को ईडी ने हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी से पहले उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई। आप एमएलए पर 32 लोगों की अवैध नियुक्तियों आरोप है। गुरुवार की रात में उनको हिरासत में लिया गया। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन पर अवैध नियुक्ति करने का आरोप है।

हालांकि, इन आरोपों को आप विधायक अमानतुल्लाााह खान ने खारिज करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए नियमानुसार काम किया। 2013 में नए एक्ट के मुताबिक ही अपने कार्यकाल में सारे काम किए। ईडी के हिरासत में लेने के बाद जारी वीडियो बयान में अमानतुल्लाह खान ने यह आरोप लगाया कि बीजेपी, उन पर केजरीवाल का साथ छोड़ने और उनके खिलाफ बयान देने का दबाव बना रही है। आप विधायक ने कहा कि वह किसी भी सूरत में केजरीवाल को साथ नहीं छोड़ेंगे। उनके विधानसभा क्षेत्र का काम अब एक टीम करेगी जोकि पूरी तरह से पहले से ही बना दी गई है। 

दरअसल, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए अमानतुल्लाह खान पर अवैध नियुक्तियां करने का आरोप लगा। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस और सीबीआई ने तीन एफआईआर दर्ज किए हैं। इन एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी मामला दर्ज करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच और पूछताछ शुरू कर दी। गुरुवार को ईडी ने अमानतुल्लाह खान से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की।  

 

 

आम आदमी पार्टी के एमएलए को हिरासत में लेने को सांसद संजय सिंह और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी को खत्म करने की नाकामयाब चाल का एक और हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि अमानलुल्लाह खान को ईडी के हिरासत में लेने पर, बीजेपी का आम आदमी पार्टी को खत्म करने की नाकामयाब साजिश का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की रची जा रही साजिश, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप

PREV

Recommended Stories

मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल
Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री