
नई दिल्ली. कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी(AAP) की विधायक आतिशी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में दिए अपने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने 'दिल्ली के मॉडल' को तमाम समस्याओं के हल के लिए एक विजन माना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी की तारीफ की है। केजरीवाल ने शुक्रवार को आतिशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहरी शासन के कई क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए दुनिया दिल्ली की तरफ देख रही है। बता दें कि आतिशी ऑक्सफोर्ड से स्नातक हैं। उन्होंने UNGA में AAP के शासन मॉडल के बारे में बताया था कि कैसे शहरी समस्याओं का निराकरण किया गया।
केजरीवाल ने कहा-हम एक-दूसरे से सीखेंगे
केजरीवाल ने आतिशी की तारीफ करते हुए कहा-''भारत के लिए गौरव का क्षण। दिल्ली और आप ने भारतीयों को गौरवान्वित किया है। दुनिया अब शहरी शासन के कई क्षेत्रों में समाधान के लिए दिल्ली की ओर देख रही है। दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए हम सभी एक दूसरे से सीखेंगे।''
शाबाश आतिशी। ये बेहद गौरवान्वित करने वाला पल है। इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिल्ली और देश के लोगों की भावनाओं समेत देश के सामर्थ्य से पूरे विश्व को अवगत कराने पर बहुत-बहुत बधाई। देश इसी तरह की प्रगतिशील सोच चाहता है। भारत अब आगे बढ़ना चाहता है।
हालांकि इस पर भी twitter पर कमेंट्स आए हैं
एक यूजर ने लिखा-मोदी सरकार के राज में भारत दिनों दिन आगे बढ़ रहा है। पिछले 8 साल में मोदी जी ने जो मेहनत की है यह सब उसी का नतीजा है आज विश्व भारत के सामने झुकने लगा है।
एक यूजर ने तंज मारा-किन्तु अरविंद केजरीवाल जी आपकी सोच तो हमारे भारत देश को जेहादियों के हाथ मे सौंपने की है। कृपया भगवान श्री राम की जी पावन भूमि भारत मे गंदी राजनीति का गंदा जहर ना घोले।
एक यूजर लिखता है- दिल्ली और देश मे झूठ बोलने से मन नहीं भरा जो अब @UN मे भी अपना झूठा व्याख्यान दे दिया। पानी के लिए स्कूल में बालक-बालिकाएं तरसती हैं, दिल्ली मे महिला टैंकर की लाइन मे पानी भरती है और आप झूठा बयान देते हैं। वैसे बिजली 25 घंटे आपके आने से पहले आती थी।
एक यूजर ने लिखा-भारत से बाहर जाकर AAP की प्रवक्ता भारतीयता को भूल गईं। भारत से बाहर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री हमेशा हिंदी भाषा का इस्तेमाल करता है, ताकि उसकी बात पूरे भारत तक पहुंचे, लेकिन AAP की प्रवक्ता अंग्रेजी में भाषण देकर भारतीयता को खत्म करती हैं।
एक ने लिखा-भारत आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन तुम उसको पीछे ढकेल रहे हो। समाज को मुफ्तखोरी की आदत लगाकर। सुधर जाओ।
यह भी पढ़ें
पंजाब के पटियाला में बवाल : शिवसैनिक और खालिस्तानी समर्थक भिड़ें, खुलेआम पत्थर चलें, तलवारें तक लहराई गईं
16 राज्यों में बिजली संकट ने बढ़ाई सियासी गर्मी, गहलोत ने कहा कोयला उपलब्ध कराएं, दिल्ली में थम सकती है मेट्रो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.