केजरीवाल बोले- मेरे और मेरी पत्नी के पास जन्म प्रमाणपत्र नहीं, क्या हमें डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा।

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, एनपीआर और एनआरसी के तहत लोगों से नागरिकता साबित करने को कहा जाएगा। हम इसके विरोध में प्रस्ताव पास करते हैं। साथ ही यह दिल्ली में लागू नहीं होंगे।

केजरीवाल ने कहा,  90% लोगों के पास ये साबित करने के लिए कोई सरकारी जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। मेरे पास भी नहीं है। यहां तक की मेरी पत्नी के पास भी नहीं है। उन्होंने कहा, मेरे कैबिनेट के साथियों के पास भी सरकारी जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। दिल्ली विधानसभा में सिर्फ 9 विधायकों के पास ही सरकारी जन्म प्रमाण पत्र है। क्या सबको डिटेंशन सेंटर में डाला जाएगा? ये डर सबको सता रहा है। केंद्र सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए।

Latest Videos

अमित शाह पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदजी ने 20 जून 2019 को साफ-साफ कहा था कि केंद्र सरकार ने तय किया है कि पूरे देश में एनआरसी लाया जाएगा। 10 दिसंबर को अमित शाह ने संसद में कहा था कि हम इस पर साफ हैं कि एनआरसी तो आएगा ही। उन्होंने एक क्रोनोलॉजी बताई थी। पहले CAA आएगा, फिर एनपीआर आएगा और फिर एनआरसी आएगा। ते तीनों कानून एक दूसरे से जुड़े हैं। देश के सारे लोगों की नागरिकता पर ये सवाल उठाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024