दिल्ली निगम चुनाव टालना आयोग और केंद्र सरकार की मिलीभगत, आप सांसद संसद सिंह ने राज्यसभा में दिया नोटिस

Delhi MCD Polls  2022 : दिल्ली नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में रार बढ़ती जा रही है। गुरुवार काे आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल में चुनाव आगे बढ़ाने का मुद्दा उठाते हुए नोटिस दिया।

  

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 5:51 AM IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने गुरुवार को राज्यसभा में दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव स्थगित करने को लेकर शून्यकाल में नोटिस दिया। दिल्ली एमसीडी चुनावों को हाल ही में अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि केंद्र के हस्तक्षेप की वजह से उसने चुनाव टालने का फैसला किया। केंद्र सरकार का कहना है कि दिल्ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण और एक महापौर का चुनाव करने के लिए केंद्र सरका विधेयक ला रही है। वार्डों की संख्या कम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है। 
 
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस दिन एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा होनी थी, उस दिन राज्य चुनाव आयोग ने पत्रकारों को ये जानकारी दी कि केंद्र के हस्तक्षेप की वजह से चुनाव आगे बढ़ाए जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि यह केंद्र का अलोकतांत्रिक रवैया है। 

चुनाव आयोग और केंद्र की मिलीभगत असंवैधानिक 
संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में राज्य चुनाव आयोग का यह फैसला स्वतंत्र, निष्पक्ष और तेजी से चुनाव कराने की भारत की परंपरा के खिलाफ है। एमसीडी चुनाव जानबूझकर टाले जा रहे हैं। यह चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की मिलीभगत को भी दर्शाता है जो असंवैधानिक है।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें तो आम आदमी पार्टी छोड़ देगी राजनीति, अरविंद केजरीवाल ने आखिर क्यों दिया भाजपा को खुला चैलेंज

बजट सत्र में आ सकता है विधेयक
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के तीन नगर निकायों के विलय का विधेयक संसद के बजट सत्र में आ सकता है। इससे पहले दिल्ली नगर निगम (MCD) को तीन नगर निगमों में विभाजित किया गया था, जिसमें दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी), उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) शामिल हैं। इससे पहले, राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कुछ मुद्दों को उठाए जाने के बाद केंद्र ने एमसीडी चुनाव के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा को टाल दिया है, जिनकी चुनाव आयोग द्वारा कानूनी रूप से जांच की जानी बाकी है।

केजरीवाल ने पीएम मोदी और भाजपा को दिया था खुला चैलेंज 
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि भाजपा तय समय पर एमसीडी चुनाव करवाकर दिखाए। यदि हम हार गए तो आम आदमी पार्टी राजनीति से संन्यास ले लेगी। केजरीवाल का कहना है कि पीएम मोदी चुनावों से ऐन पहले इस तरह का दखल देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट कर रहे हैं। आप संयोजक ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से हाथ जोड़कर विनती है कि तय समय पर चुनाव कराएं। 

यह भी पढ़ें बीरभूम हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- अपराधियों को सजा दिलवाने में मदद करेगी केंद्र सरकार

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts