ट्रम्प के सामने कश्मीर पर बयान को लेकर इस कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी की तारीफ की

Published : Aug 27, 2019, 08:08 AM ISTUpdated : Sep 01, 2019, 04:09 PM IST
ट्रम्प के सामने कश्मीर पर बयान को लेकर इस कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी की तारीफ की

सार

फ्रांस में हुए जी-7 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई। इस दौरान मोदी ने ट्रम्प के सामने ये साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, इसलिए हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते। इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी की तारीफ की। 

नई दिल्ली. फ्रांस में हुए जी-7 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई। इस दौरान मोदी ने ट्रम्प के सामने ये साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, इसलिए हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते। इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी की तारीफ की। 

सिंघवी ने ट्वीट किया,  "ये जानकर खुशी हुई कि जी-7 समिट के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय है, जिनमें कश्मीर भी शामिल है। कुछ भ्रम के बावजूद भी द्विपक्षीय ही रहेंगे। ये जानकर अच्छा लगा। बधाई हो।"

हम मिलजुल कर समाधान कर सकते हैं- मोदी
मोदी ने कहा था, ''भारत और पाकिस्तान के बीच सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं। ऐसे में हम नहीं चाहते कि किसी तीसरे देश को कष्ट दिया जाए। मुझे विश्वास है कि जो 1947 से पहले हम एक ही थे। हम मिलजुल कर समस्याओं पर चर्चा भी कर सकते हैं और उनका समाधान भी कर सकते हैं।"

इससे पहले भी मोदी की तारीफ कर चुके हैं सिंघवी 
इससे पहले 23 अगस्त को सिंघवी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था, ''मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को खलनायक बताना गलत है। ऐसा इसलिए नहीं कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं। बल्कि ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष इससे उनकी मदद कर रहा है। काम हमेशा अच्छे, बुरे होते हैं। लेकिन काम का मूल्यांकन मुद्दों के आधार पर करना चाहिए, नाकि व्यक्ति के आधार पर। जैसे उज्जवला योजना अच्छे कामों में एक है।'' दरअसल, रमेश ने कहा था कि हमें मोदी के 2014-2019 के बीच किए हुए कामों के महत्व को समझना होगा, जिनसे वे दोबारा सत्ता में लौटकर आए।

PREV

Recommended Stories

Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा
शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से क्यों किया इनकार? जानें वजह क्या है?