ट्रम्प के सामने कश्मीर पर बयान को लेकर इस कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी की तारीफ की

फ्रांस में हुए जी-7 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई। इस दौरान मोदी ने ट्रम्प के सामने ये साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, इसलिए हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते। इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी की तारीफ की। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2019 2:38 AM IST / Updated: Sep 01 2019, 04:09 PM IST

नई दिल्ली. फ्रांस में हुए जी-7 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई। इस दौरान मोदी ने ट्रम्प के सामने ये साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, इसलिए हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते। इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी की तारीफ की। 

सिंघवी ने ट्वीट किया,  "ये जानकर खुशी हुई कि जी-7 समिट के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय है, जिनमें कश्मीर भी शामिल है। कुछ भ्रम के बावजूद भी द्विपक्षीय ही रहेंगे। ये जानकर अच्छा लगा। बधाई हो।"

Latest Videos

हम मिलजुल कर समाधान कर सकते हैं- मोदी
मोदी ने कहा था, ''भारत और पाकिस्तान के बीच सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं। ऐसे में हम नहीं चाहते कि किसी तीसरे देश को कष्ट दिया जाए। मुझे विश्वास है कि जो 1947 से पहले हम एक ही थे। हम मिलजुल कर समस्याओं पर चर्चा भी कर सकते हैं और उनका समाधान भी कर सकते हैं।"

इससे पहले भी मोदी की तारीफ कर चुके हैं सिंघवी 
इससे पहले 23 अगस्त को सिंघवी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था, ''मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को खलनायक बताना गलत है। ऐसा इसलिए नहीं कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं। बल्कि ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष इससे उनकी मदद कर रहा है। काम हमेशा अच्छे, बुरे होते हैं। लेकिन काम का मूल्यांकन मुद्दों के आधार पर करना चाहिए, नाकि व्यक्ति के आधार पर। जैसे उज्जवला योजना अच्छे कामों में एक है।'' दरअसल, रमेश ने कहा था कि हमें मोदी के 2014-2019 के बीच किए हुए कामों के महत्व को समझना होगा, जिनसे वे दोबारा सत्ता में लौटकर आए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos